Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

मेन बाजार और स्टेशन रोड पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

फारुख हुसैन

पलिया कलां (लखीमपुर) : दीपावली त्यौहार के दौरान बाजार में उमडऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने, अव्यवस्था न पैदा हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था की है। इसके तहत बैरिकेटिंग लगातर बड़े वाहनों का प्रवेश रोका जा रहा है। पुराना बस स्टैंड और चौकी के पास बैरिकेटिंग की गई है। बड़े वाहनों को बाईपास रोड से डाइवर्ट किया जा रहा है। यह व्यवस्था आने वाले दो दिनों तक और जारी रहेगी। दरअसल स्टेशन रोड और मेन मार्केट में दीपावली पर्व को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

स्टेशन रोड पर बड़े वाहन भी सामान्य तौर पर निकलते है। इस वजह से जाम की समस्या पैदा हो जाती। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार बडे वाहनों को स्टेशन रोड के बजाए बाईपास रोड से गुजारने का फैसला किया। सोमवार से यह व्यवस्था प्रभावी कर दी गई। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि त्यौहार को लेकर हम पूरी तरह से एलर्ट हैं। हर चौराहे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं आगामी पांच दिन बैंक बंद रहने की वजह से बैंकों में भी भीड उमड़ रही है। इसको लेकर बैंक के बाहर भी दो-दो पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पैदल मार्च शाम को लगातार किया जा रहा है, जिससे अराजक तत्वों को तगड़ा संदेश जाए।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago