फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी . धनतेरस के साथ साथ लोगों में दीपावली पर्व का उल्लास शुरू हो गया है। धनतेरस पर धन खरीदी की परंपरा के चलते पलिया सहित आसपास क्षेत्रों में बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। रात तक लोग खरीदारी में जुटे रहे। इस दिन पलिया सहित अन्य क्षेत्रों में अच्छा कारोबार होने का अनुमान है।
पहले जहां धनतेरस पर लोग सोने-चांदी के गहने, सिक्के, बर्तन आदि खरीदते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में ट्रेंड बदला है। परंपरागत खरीदी के साथ ही अब ऑटो मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर ने भी अच्छी घुसपैठ बनाई है। त्यौहार के मौके पर मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों एवं दो पहिया वाहनों की भी अच्छी खरीदी हुई।
बाजारों में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को विशेष रूप से सजाया था। ताकि ग्राहकों को अपनी पसंद का सामान खोजन में दिक्कत न हो। दुकानें बाहर तक फैली रहीं। चौराहों पर छोटे दुकानदारों व फेरी वालों का जमावड़ा रहा।धनतेरस पर टू व्हीलर शोरूमों पर खासी भीड़ रही। पहले से ही यहां दो पहिया वाहनों को तैयार कर सजाया गया था सोने-चांदी के दामों में आई तेजी से भी भी लोगों में ज्यादा खाश प्रभाव नहीं पड़ा और धनतेरस पर सभी ने खूब खरीदारी की सर्राफा व्यापारी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद लगा रहे हैं और व्यापार भी अच्छा ही हुआ। धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही गहनों की भी खूब बिक्री हुई। इसके अलावा चांदी की प्रतिमाएं, कलश, यंत्र एवं अन्य सामग्री भी लोगों ने धन के रूप में खरीदे।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ। व्यापारियों ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी। सभी शोरूमों व छोटी दुकानों में नया माल भरा हुआ था। त्यौहार के तहत दी जाने वाली स्कीमों के पोस्टर भी लोगों को लुभाते नजर आए। इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदारों ने ने बताया कि पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार बढ़ा है। कंपनियां अधिक गारंटी सहित ही उपहार व छूट भी दे रही हैं।धनतेरस पर सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकानों पर दिखी। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी धनतेरस पर बर्तनों की खरीदी का बहुत अधिक महत्व है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…