हरी शंकर सोनी
सुलतानपुर। दुष्कर्म पीड़िता की मजबूरी का फायदा उठाकर खाकी वर्दी कर गलत इस्तेमाल करने वाले पूर्व कोतवाल नंद कुमार तिवारी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर अर्जी पड़ी है। पीड़िता की अर्जी पर संज्ञान लेते हुए सीजेएम आशारानी सिंह ने कोतवाली से आख्या तलब की है।
मामला पूर्व नगर कोतवाल नंद कुमार तिवारी से जुड़ा है। जिन्हें बीते दो नवम्बर को खाकी का गलत इस्तेमाल कर दुष्कर्म पीड़िता को अश्लील पोस्ट करने समेत अन्य आरोप लगे होने के चलते एसपी अनुराग वत्स ने निलंबित कर दिया है। उन्हीं पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने केस दर्ज कराने को लेकर सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है। आरोप के मुताबिक नंद कुमार तिवारी कुड़वार थाने में तैनाती के दौरान पीड़िता के जरिये दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपी शुभम समेत अन्य पर कार्यवाही का आश्वासन देकर पीड़िता को गुमराह करते रहे। नगर कोतवाली में भी ट्रांसफर हो जाने के बाद वह संबंधित केस डायरी को अपने पद का दुरुपयोग कर रोके रहे आैर आरोपियों को संरक्षण प्रदान करते रहे।
इतना ही नहीं पीड़िता ने अपने मामले में उनसे पैरवी की तो उसका मोबाइल नंबर पाने पर उसे कार्यवाही का दिलाशा देकर करीब आने का प्रयास करने लगे। अपने पद का दुरुपयोग कर अश्लील मैसेज भी भेजे। प्रकरण में कार्यवाही न होने पर जब पीड़िता बीते एक नवम्बर को डीआईजी के यहां पहुंची तो उन्होंने एसपी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल नंद कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया। फिलहाल आज तक मामले में उनके खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज हुई है।
पीड़िता ने जब एसपी से मुलाकात की तो उन्होंने एसपी सिटी के जरिए जांच जारी होने की बात कहते हुए केस दर्ज करने की बात को टाल दिया। पीड़िता ने पुलिस के जरिए कार्यवाही न होने पर कोर्ट में केस दर्ज कराने को लेकर अर्जी दी है। पीड़िता ने पूर्व कोतवाल पर अपनी पद और पहुँच का दबदबा बताते हुए कुछ न कर पाने व उसके घर वालो को मरवा डालने की धमकी देते हुए मामले में सुलह के लिये दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। जिस पर सीजेएम आशारानी सिंह ने आगामी 15 दिसम्बर के लिए कोतवाली से रिपोर्ट तलब की है।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…