उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। भाजपा नेता मुरलीधर वर्मा व अन्य पर के प्राणघातक हमले में अभियुक्त अजीत यादव पर प्राणघातक हमले का आरोपी अजीत यादव के खिलाफ न्यायालय से जारी कुर्की की नोटिस को उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने सदल बल मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहिरपुर में जाकर जहां उसके मकान पर जहां चस्पा किया वही न्यायालय में अविलम्ब आत्म समर्पण करने की सूचना को पूरे ग्राम में मुनादी तक करा डाली।
कोतवाल सिंह ने बताया कि अजीत यादव शातिर किश्म का अपराधी है। जहां उसे हमारे अलावे कई थानों की पुलिस को तलास है। उसने विगत् 16 जुलाई को यहां ग्राम सोनाडीह में हाहानाले पर मुरलीधर वर्मा आदि पर प्राणघातक हमले की घटना करने के बाद फरार चल रहा है। अभियुक्त अजीत यादव के खिलाफ मा. न्यायालय ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की नोटिस जारी किया था जिसे उसके घर तक पहुंच कर पुलिस द्वारा यह नोटिस उसके मकान पर चस्पा किया गया। उन्होने कहा कि यदि वह न्यायालय में आत्म समर्पण नही किया तो न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उसके चल व अचल यम्पत्ति की कुर्की पुलिस द्वारा की जायेगी।
ज्ञातब्य है कि विगत् 16 जुलाई की प्रातः लगभग 8 बजे सोनाडीह ग्राम के सामने हाहानाला के पास तमन्चे से भाजपा नेता मुरलीधर वर्मा, उनकी पत्नी प्रियंका वर्मा व ग्राम सोनाडीह निवासी अजीत यादव पर हुए प्राणघातक हमले व बाईक लूट की घटना में अजीत यादव का नाम विवेचना में प्रकाश में आया था।
अज्ञात दुर्घटना में इलाज दौरान एक की मौत
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्तीपार में देवरिया-बलिया राजमार्ग पर सोमवार की शाम अज्ञात एक दुर्घटना में चोटिल अजय कुमार (35) पुत्र रामप्यारे ग्राम बाराडीह दीक्षित थाना बरहज जिला देवरिया की इलाज के दौरान बलिया सदर अस्पताल में मौत हो जाने की खबर है। चुंकि चोटिल हालत में 108 नम्बर की सरकारी एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी सीयर में दाखिल कराया गया था। सूचना पर उभांव पुलिस के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्य द्वारा उभांव थाने से पीएम कार्यवाही पहुंच कर किया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना का कारण ज्ञात नही हो सका है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…