Categories: UP

लूट के खुलासे और अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापार मंडल ने किया कप्तान साहब को सम्मानित

गौरव जैन

रामपुर यूपी न्यूज़ 

रामपुर जनपद में आज व्यापार मंडल की ओर से रामपुर कप्तान श्री शिव हरि मीड़ा को टांडा में हुई लूट के शीघ्र खुलासे और 8 अपराधियों को पकड़ने के लिए सम्मानित किया ।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि कप्तान साहब रामपुर में बहुत मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे और करते रहें है। श्री शिव हरि मीड़ा जी के आने के बाद से जिले के अपराधियो में ख़ौफ़ का माहौल पैदा हो गया है जिसकी बजह से क्राइम ग्राफ काफी कम हुआ है सम्मानित करने वालो में युवा जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा जी , जग्गनाथ चावल , हरीश अरोरा , नरेश अरोरा , अनिल अरोरा ,प्रदीप खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

aftab farooqui

Recent Posts