दीपेन्द्र कुशवाहा
भिंड-मध्य प्रदेश। मेहगांव के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ. दीपक राठौर पर उनके ही महकमे ने अवैध क्लीनिक संचालित कराने के आरोप में केस दर्ज कराया है। डॉ राठौर के खिलाफ गोहद सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है। सीएमएचओ के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले दल का कहना है डॉ. राठौर अपनी आड़ में अन्ट्रेंड लोगों से मेहगांव, भिंड में अटेर रोड और मालनपुर में अवैध क्लीनिक का संचालन करवा रहे थे। पिछले दिनों टीम ने मालनपुर में उनके नाम से संचालित क्लीनिक को सील किया था, लेकिन बाद में इस क्लीनिक को खोल लिया गया। इसके बाद सीएमएचओ की ओर से सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराने का कदम उठाया गया है।
डॉक्टर ने कहा था क्लीनिक सील नहीं कर सकते
सीएमएचओ के छापामार दल ने मालनपुर में शांति क्लीनिक पर 2 नवंबर को छापामार कार्रवाई की थी। क्लीनिक पर मेहगांव अस्पताल में पदस्थ डॉ. दीपक राठौर के नाम का बोर्ड लगा था। यहां बिना पंजीयन, बिना डिग्री के झोलाछाप सत्यनारायण कुशवाह मरीज देखते मिले थे। सत्यनारायण ने टीम को बताया था कि क्लीनिक डॉ. राठौर की है। टीम ने डॉ. राठौर से फोन पर बात की तो डॉक्टर ने टीम से कहा था कि क्लीनिक उनकी है। इस पर कार्रवाई करने का अधिकार किसी को नहीं है। टीम ने क्लीनिक सील कर सत्यनारायण कुशवाह और डॉ. दीपक कुशवाह को क्लीनिक बंद रखने के लिए नोटिस दिए गए थे। सीएमएचओ की टीम में डॉ. जीआर शाक्य, डॉ. शिवरामसिंह कुशवाह, डॉ. आरके दुबे, अजेन्द्र सिंह कुशवाह शामिल हैं।
नोटिस दिए फिर भी खोल ली क्लीनिक
सीएमएचओ की टीम की ओर से नोटिस दिए जाने के बावजूद डॉ दीपक राठौर के नाम से मालनपुर में संचालित क्लीनिक को ताला तोड़कर शुरू कर लिया गया। तब टीम ने डॉ. राठौर और सत्यनाराण को दोबारा नोटिस दिए। सील क्लीनिक के ताले तोड़े जाने की सूचना मालनपुर थाने की पुलिस को दी गई। इसके बावजूद क्लीनिक संचालित रही और नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। डॉ. राठौर का मुख्यालय मेहगांव है। सीएमएचओ कार्यालय के मुताबिक डॉ. राठौर अपने नाम से बोर्ड लगवाकर मालनपुर, भिंड में अटेर रोड और मेहगांव में क्लीनिक संचालित करवा रहे थे। इसी पर 17 दिसंबर को गोहद सीजेएम कोर्ट में डॉ. राठौर और सत्यनारायाण के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।पुलिस ने दर्ज किए झोलाछाप के खिलाफ केस
सीएमएचओ कार्यालय की ओर से बताया गया है कि डॉ राठौर और सत्यनारायण की तरह थाना प्रभारी मालनपुर ने झोलाछाप प्रेमसिंह पुत्र शिवसिंह तोमर निवासी हरिराम की कुईया मालनपुर और गोहद टीआई ने झोलाछाप रामशंकर दुवे पुत्र किशोरीलाल शर्मा निवासी बीसनपुरा के खिलाफ केस दर्ज किए हैं।कार्रवाई पर कलेक्टर-एसपी की नजर रहेगी
अवैध चकित्सा व्यवसाय को को लेकर सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह और सिविल सर्जन डॉ. अजीत मिश्रा की एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के साथ बैठक हुई है। सीएमएचओ डॉ. कुशवाह ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा की अध्यक्षता में नर्सिंगहोम, क्लीनिक, पैथोलॉजी, एक्सरे संस्थानों की निगरानी की जाएगी। कार्रवाई में सीएमएचओ की टीम शामिल रहेगी, जिसमें डॉ. जीआर शाक्य, डॉ. शिवराम कुशवाह, डॉ. आरके दुबे, अजेन्द्र सिंह कुशवाह शामिल हैं। यह टीम एएसपी डॉ. गुरकरन सिंह से निर्देश प्राप्त कर कार्रवाई करेगी।यह भी पढ़ें
इनका कहना है
डॉ. जेपीएस कुशवाह, सीएमएचओ, भिंड ने कहा कि अवैध तरीके से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिले में संचालित अवैध क्लीनिक, एक्स-रे संचालक और पैथलाजी संचालक रजिस्ट्रेशन करा लें। हमारी टीम लगातार कार्रवाई करेगी।
डॉ. दीपक राठौर, मेडिकल ऑफिसर, मेहगांव अस्पताल ने कहा कि पूरा मामला रिश्वत से जुड़ा है। हमारे खिलाफ गलत केस किया गया है। मैं रिश्वत के इस मामले में कोर्ट में लड़ाई लड़ूंगा।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…