Categories: NationalPoliticsUP

मैनपुरी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने फिर दिया विवादित बयान, कहा हमसे बड़ा गुंडा देश मे कौन है?

गुलज़ार अहमद

मैनपुरी। मैनपुरी के छोटे क्रिस्चियन मैदान में उत्तर-प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे, यहाँ वो अति दलित अति पिछड़ा रैली को सम्बोधित करने के लिए आये। यहाँ भी उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी एक ऐसा बयान देकर सभी को चौंका दिया है जैसा वो हर बार करते है।

मैनपुरी में मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमे उन्होंने मंच से कहा है कि-हमसे बड़ा गुंडा देश में कौन है और इस धरती पर बताओ,अभी आपको पता नहीं पता कर लेना नाम सुना होगा बृजेश सिंह का, नाम सुना होगा मुख्तार अंसारी का, नाम सुना होगा अभय सिंह का, नाम सुना होगा अतीक अहमद का ऐसे लोग ओमप्रकाश राजभर के सामने आकर सैलूट मारते हैं क्योंकि सबसे बड़े गुंडा तो हम हैं। इसलिए सपा बसपा भाजपा कांग्रेस प्रदेश में जितनी भी पार्टियां तोप है हमारे सामने सब नत-मस्तक हैं।

उन्होंने कहा कि देश के तीन बटे चार भाग पर देश की भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। ओमप्रकाश राजभर उसी पार्टी में रहकर पार्टी से गठबंधन किया हूं हिस्सेदारी को लेकर और हिस्सेदारी के सवाल पर लड़ाई लड़ता हूं। प्रदेश में टीम भाजपा की हार गई इसी 29 तारीख को ओमप्रकाश राजभर को पस्त करने के लिए तेरी लड़ाई ना लड़ पाऊँ तो
देश के प्रधानमंत्री को हमारे सामने गाजीपुर में खड़ा किया जा रहा है कि आओ ओमप्रकाश का मुकाबला करो हम लोग फेल हो गए 29 तारीख को रहेंगे हम मैनपुरी में लेकिन गाजीपुर में देखता हूं किस गरीब की औकात है जो ओमप्रकाश राजभर के साथ है उसे ले जाकर मोदी की मीटिंग में पहुंचा देगा अगर कोई आंख दिखाएगा आंख निकलवा लूंगा यह कुब्बत ओमप्रकाश के पास है, नहीं तो कायदे से हमारी बात मान लो।

वहीं इसके बाद उन्होंने पत्रकार बार्ता में कहा कि-आजादी के बाद से पहली बार कोई मन्त्री सरकार में रहकर लड़ रहा है, अब आप इसको चाहें विरोध समझे या तनाव सरकार को दूध देने वाली गाय बताया, 150 विधान सभा सीटों पर चुनाव में भाजपा को लोगों ने हमारे कहने पर वोट दिया है, उन लोगों ने हमें लड़ने के लिए भेजा है तो क्या हम भाग जाएँ। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि बीजेपी ने हमें कोई ओहदा नहीं दिया है। हमने अपनी कुब्बत और ताकत से ये ओहदा पाया है। अगर उन्होंने हमारे चार एमएलए को जितवाया है तो हमने उनको 125 एमएलए जितवाया है ये कोई खिलवाड़ नहीं है पूँछिये उनसे। हमको कोई सीट नहीं चाहिए हमको 27 प्रतिशत में आरक्षण चाहिए,

वहीं उन्होंने कहा कि हम सामजिक और राजनैतिक गुण्डे है अपराधी वाले गुण्डे नहीं है, उन्होंने कहा कि नोटा भी रहा हार का एक बडा कारण, वहीं सीएम योगी पर साथा निशाना कहा हमुमान जी को दलित बोलने से भी मिली हार वहीं उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र मे पी एम के कार्यक्रम मे जाने से किया इंकार, उन्होंने कहा कि मेरी अनदेखी पूरे उत्तरप्रदेश मे भारी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि सभी 80 लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी है।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago