रूपेंद्र भारती/आसिफ रिज़वी
घोसी /मऊ :सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के छात्रसंघ के चारो पदों के लिए शांतिपूर्ण मतदान के बाद 2 बजे से हुये मतगणना में अध्यक्ष पद पर उद्देश्य पाण्डेय तथा महामंत्री पद पर इसी पैनल के अतुल शर्मा विजयी घोषित किये गए।सभी को शपथ दिलाने के बाद पुलिस के वाहन से घर भेज दिया गया।
उपाध्यक्ष पद के लिए367 मत पड़े। जिसमें 5 मत अवैध रहे। जिसमे पवन कुमार को 216 मत मिले।विवेक कुमार को 121 मत मिले। पवन कुमार 95 मतों से विजयी रहे। महामंत्री पद के लिए 367 मत पड़े। जिसमें कोई मत अवैध नही हुआ। अतुल शर्मा को 219 मत मिले। दूसरे स्थान पर रहे लल्लन राजभर को 102 मत मिले। इस तरह से अतुल शर्मा 117 मतों से विजयी रहे। संयुक्त मंत्री पद पर 367 मत मिले। जिसमे से एक मत अवैध रहा। जिसमे उत्कर्ष बरनवाल को 198 मत मिले। दूसरे स्थान पर रहे दिलीप निषाद को 167 मत। इस तरह से 31 मतों से उत्कर्ष विजयी हुए।
विरोध में लगे जाम को शाम 5 बजे समाप्त करवाया जा सका। एसडीएम डॉ सीएल सोनकर, सीओ सीटी आलोक जायसवाल, कोतवाल परमान्द मिश्रा, कोतवाल दक्षिण टोला डीके श्रीवास्तव, के समझाने बुझाने के बाद हंगामा कर रहे छात्रनेता कालेज में जाकर मतदान, व मतगणना की सीसीटीवी की फुटेज देख कर शांत हुए। फिर भी कुछ छात्रनेता पुनर्मतदान की मांग पर समाचार लिखे जाने तक कालेज के गेट पर जमे रहे।
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में 25-26 नवंबर की दरम्यानी रात एक…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
मो0 कुमेल डेस्क: संभल में दो दिनों से तनाव का माहौल है। प्रशासन ने इंटरनेट…
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…