मऊ :उ0प्र0शासन के निर्देश क्रम में जनपद में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन कार्यालय मऊ एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद प्रशिक्षित युवाओं के रोजगार प्रदान करने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
जिसमें शिवशक्ति बयोटेक्नालाजी लि0, वर्धमान यार्न एण्ड थे्रड लि0, विनुथना फर्टीलाइजर, एस0एल0वी0 सिक्योरिटी गार्ड प्रा0लि0, डिस्टील एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाजी प्रा0लि0 एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0लि0, जयाशक्ति बयोटेक पा्र0लि0,एक्वा हेल्थकेयर,एवं ओम हिमालया एग्रो टेक प्रा0लि0 द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 611 बेरोजगार लाभार्थियों द्वारा पंजीकृत कराया गया जिसमें साक्षत्कार के माध्यम से 208 लाभार्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में लोकप्रिय सांसद श्री हरि नरायण राजभर, रा0आई0टी0आई0 मऊ प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार पाल, जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी, अपर संख्यिकीय अधिकारी, एम0आर0 प्रजापति द्वारा 208लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बी0प्रसाद नगर मजिस्ट्रेट ,एम0आई0एस0 प्रबन्धक, आशुतोष पाण्डेय, सर्वेश दूवे, गोपाल दूबे बीर प्रकाश, संजय सोनकर, एकबाल अहमद, सुरेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश्वर सिंह, नागेन्द्र सिंह कुशाग्र सिंह कुशवाहा राजकुमार, विनोद कुमार एडवोकेट राम कृष्ण भारद्वावाज आदि लोग उपस्थित थे।
मऊ :आम जनमानस को अवगत कराना है कि किशोर न्याय अधिनियम 2000 यथा संशोधित अधिनियम 2015 की धारा 41(1) के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उपेक्षित, लावारिश, परित्यक्त शिशुओं की देखभाल, भरण-पोषण एवं आवश्यकता वाले बच्चों को जिनकी उम्र (0 से 10 वर्ष) है, पाये जाने पर उचित शेल्टर देने हेतु स्वैच्दिक संगठन प्रेमलता मंजू तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय समिति, जमालपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ द्वारा संचालित बाल शिशु गृह का पंजीकरण कर प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया है। जिसका पंजीकरण संख्या 0338 दिनांक 28-06-2018 हैं अब उक्त संस्था में 0 से 10 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो लावारिश हालत में मिलते हैं, बाल कल्याण समिति के आदेश कराकर भेजा जायेगा। उक्त तरह के बच्चे किसी भी व्यक्ति को मिलने पर वह निकटतम थाना, डायल 100, 181 पर काल कर बताया जा सकता है अथवा बाल कल्याण समिति के मोबाईल नम्बर 9616770270, 7052088121, 9415846133, 7617851063 समक्ष प्रस्तुत करें अथवा संबंधित जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मऊ या बाल संरक्षण अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9415882957 पर सूचना दी जा सकती है अथवा स्वयं व्यक्ति निकट सरायलखन्सी थाने के पीछे बाल कल्याण समिति के कार्यालय पर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, द्वारा दी गयी।
मऊ :नेहरू युवा केन्द्र मऊ के तत्वावधान में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 दिसम्बर 2018 को राजीव गांधी महिला स्नातकोत्त्र महाविद्यालय परदहाॅ जनपद मऊ के प्रांगण में आयोजित किया रहा है । कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में विलुप्त हो रहे लोक सांस्कृतिक विधाओं विरहा, कजरी, लाचारी झूमर, नयकवा, कहरवा, विदेषिया, आल्हा, लोरिकायन, गोडउ, एव धोबिउ आदि के लोक गीत प्रस्तुत किए जाएगे साथ ही राष्टीय तथा सामाजिक मुद्दों स्वतः रोजगार के विकास, दहेज प्रथा, निरक्षरता छूआ-छूत , एड्स उन्मूलन के अलावा नई योजनाओं एवं सामाजिक परिवर्तन , मतदाता जागरूकता , मतदान के महत्व ,स्वच्छता अभियान आदि राश्ट्रीय महत्व के विशयों पर आधारित लोकगीत , लोकनृत्य एवं एकांकी के कार्यक्रम जनपद मऊ के निवासी युवाओ द्वारा प्रस्तुत किए जाएगे । इच्छुक युवा कलाकार समय से उपस्थित होना सुनिष्चित करें । विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा । इस आषय की जानकारी कपिलदेव राम जिला युवा समन्वयक ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है ।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…