प्रेमी युगल ने पेड़ की डाल से लटक कर दी जान

फारुख हुसैन

मितौली खीरी। सोमवार की देर रात मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतहरा में साथ-जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेम प्रसंग इतना गहरा था कि प्रेमी,प्रेमिका ने बाग में एक ही डाल से प्रेमिका के दुपट्टे से लटककर खुदखुशी कर ली।

जानकारी के अनुसार थाना मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतहरा निवासी युवक उम्र 23 वर्ष व युवती 21 वर्ष के बीच काफी अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर शादी करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया था। लेकिन प्रेमिका के पिता गैरबिरादरी के होने के कारण उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसको लेकर प्रेमी प्रेमिका छुप छुप कर मिलने लगे।

गतरात्रि 17 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे प्रेमी व प्रेमिका दोनों अपने अपने घरों से गायब थे। प्रेमिका व प्रेमी के घर वाले दोनों को ढूंढ रहे थे। ढूढते ढूढते देर रात जब वह कहीं नहीं मिले तब परिजनों ने डायल 100 पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने भी दोनो की काफी खोजबीन की,काफी खोजबीन के बाद भी वह दोनो नहीं मिले। अगले दिन सुबह लोगों ने दोनों के शव एक ही पेड़ की डाल से लटकते हुए देखा। लोगों ने इसकी जानकारी मितौली पुलिस को दी जानकारी पाते ही मितौली एसओ पुनीत कुमार सिंह तथा सीओ मितौली प्रदीप सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दोनो शवो को पेड़ से उतरवाकर दोनों शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago