तारिक आज़मी
एक माँ को उसके बच्चो से और जब तक बच्चे छोटे रहते है तो बच्चो को अपनी माँ से एक अलग ही स्नेह रहता है। इस स्नेह को आप कोई नाम नही दे सकते है और न ही लफ्जों में बयान कर सकते है। ऐसे शब्द शायद बने ही नही है जो ममता के अहसास को बयान कर सके। ये तो केवल एक अहसास होता है जिसको हम सिर्फ महसूस कर पाते है। ऐसा ही एक हादसा मेरी आँखों के सामने से उस वक्त गुज़रा था जब पास की सड़क पर एक कुतिया ने कुछ बच्चो को जन्म दिया था।
मैं उस लम्हे की तस्वीर तो नही उतार पाया था मगर आज भी उस लम्हे को याद करके मेरे जिस्म के रोवे खड़े हो जाते है। एक अजीब से अहसास से दिल बेचैन हो जाता है। उस कुतिया के बच्चो की उम्र दस से पंद्रह दिन होते होते कई बच्चे एक एक कर मर चुके थे। सिर्फ दो ही बचे थे। एक भूरे रंग का था और एक काले रंग का। दोनों ही काफी नटखट थे। सारा वक्त सड़क पर उछल कूद करते और किनारे बैठ उनकी माँ अटखेलिया देखा करती थी। मोहल्ले के नवजवान लड़के उसको कुछ खाने को दे देते थे। वह अपनी जगह से बहुत कम हटती थी। बच्चे खेलते खेलते थके और उनको भूख लगे तो अपनी माँ से चिपक जाते थे। इसी दौरान एक रोज़ रात का लगभग 11 बजा होगा। सड़क सन्नाटी हो चुकी थी। बच्चे अपनी माँ के साथ खेल रहे थे कि एक तेज़ रफ़्तार बाइक उस काले रंग के पिल्ले के ऊपर से गुज़र गई।
बाइक सवार काफी जल्दी में था शायद उसको प्लेन पकड़ना रहा होगा या फिर उसको जोर की पोटी आई होगी। तभी रफ़्तार इतनी तेज़ रही होगी। बाइक उस बच्चे के सर से होकर गुजरी थी और वह वही तड़पने लगा था। घटना मेरी आँखों के सामने सिर्फ कुछ लम्हों में गुजरी थी। हम सभी दोस्त अपने घरो को जाने की तैयारी में थे। हम जल्दी जल्दी पास पहुचे मगर तब तक वह पिल्ला मर चूका था। नन्ही सी जान उतनी तेज़ रफ़्तार बाइक को खुद के ऊपर से गुजरने का वज़न नही बर्दाश्त कर पाया और इस दुनिया से रुखसत हो चूका था। उस पिल्ले की माँ दौड़ कर सड़क के एक कोने जिधर बाइक गई थी वहा जाती और फिर दौड़ते हुवे उस बच्चे के पास आती और उसको अपनी ज़बान से चाटती। उसका दूसरा बच्चा भी उस मर चुके बच्चे के पास ही बैठा था। काफी देर लगभग 15-20 मिनट ऐसा चलता रहा फिर माँ उस मर चुके बच्चे से दो कदम की दूरी पर बैठ गई और उसका दूसरा बच्चा ऐसे उससे चिपक कर बैठ गया जैसे दोनों गम मना रहे हो।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…