विदेशियों पर भारी पड़े भारतीय डॉग, पलिया निवासी विक्की की जैको ने जीता खिताब

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी। देहरादून में आयोजित डाग शो में विदेशियों के मुकाबले भारतीय डाग भारी रहे। डॉग शो का उद्घाटन धूमधाम से शुरू हुआ। जिस में पलिया के बिजौरिया फार्म निवासी विक्की रूप राय की चाऊ चाऊ ब्रीड की जैको को बेस्ट ऑफ ब्रीड, रिजर्व बेस्ट ऑफ ब्रीड खिताब मिला, जिसे निर्णायक मंडल के रसिया से आए जूलिया और डिमाइट्री ने चुना।

दून वैली कैनल क्लब द्वारा देहरादून के रेन्जर कॉलेज ग्राउंड में डॉग शो के दौरान देश ही नहीं विदेश तक के कुत्तों ने हिस्सा लिया अलग अलग नस्ल के कुत्तों में आयोजन में अपना जलवा बिखेरा। कार्यक्रम के आयोजक नवनीत चौधरी ने बताया देश ही नहीं विदेशों तक के कुत्ते हिस्सा लेने के लिए डॉग शो में आए थे।

डॉग शो में विजयी चाऊ चाऊ ब्रीड के डांग मालिक बिक्की रूप राय ने बताया कि उनको अपने डॉग से बहुत प्यार है और वह एक पल भी इनके बिना नहीं रह सकते। जहां वोडका के अलावा उनके एक अन्य डॉग ने प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया है। शो का आयोजन केनल क्लब भारत की ओर से किया गया।

चाऊ चाऊ जैको का खर्चा एक सदस्य से ज्यादा

मनरूप पप्पी हाऊस के मालिक विक्की के मित्र सोनू धारिवाल का कहना है कि चाऊ चाऊ ब्रीड के एक डाग का खर्चा परिवार के सदस्य से ज्यादा है। उनका कहना है कि एक डाग पर हर माह 4 से 5 हजार रुपये का खर्चा होता है। उनका कहना है कि जो डांग शाकाहारी होते हैं, उन्हें प्रोटीन के लिए ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पाद खिलाने चाहिए।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

28 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago