बढ़ते अपराध और आगरा मे दलित छात्रा की हत्या से नाराज़ सपाईयों ने योगी का पुतला जलाया
तारिक़ खान
प्रयागराज….प्रदेश मे बढ़ते अपराध और आगरा मे दलित छात्रा संजली कुमारी की हत्या के विरोध मे सपा युवजन सभा ने बाई का बाग़ चौराहे पर योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर अभियुक्त की गिरफतारी के साथ फाँसी देने की मांग की।युवजन सभा नगर महा सचिव राजेश यादव व युवजन सभा शहर दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष श्यामू यादव के नेत्रित्व मे जुटे सपाईयों ने बाई का बाग़ स्थित भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के आवास के बाहर प्रर्दशन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जम कर भड़ास निकालते हुए उन्का पुतला जलाया।कहा जब से योगी सरकार आई है प्रदेश मे गुण्डो और माफियांओं का हौसला बढ़ गया है लगातार प्रदेश के अन्य शहरों मे हत्याओं का बाज़ार गर्म है।योगी सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है।
ताज़ा घटना आगरा मे दलित छात्रा संजली कुमारी के साथ घटित हुई।उसकी हत्या कर दि गई।उग्र सपाईयों से पुतला दहन को लेकर पुलिस से झड़प भी हुई।सपाईयों ने मांग की के संजली कुमारी की हत्या मे शामिल हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार कर फांसी के फन्दे पर लटकाया जाए अन्यथा सपाई सड़क पर उतर कर और उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे।पुतला दहन करने वालों में महेश निषाद,रितेश जायसवाल,सचिन दास,विकास बाला जी,गप्पू केसरवानी,मनोज,लल्लन यादव,त्रिलोक सोनकर,दिनेश प्रजापति,संदीप पटेल,सौरभ कार्तिक केसरवानी,सोनू सोनकर,अभिषेक कनौजिया,शिवाकान्त आदि शामिल थे।