तारिक खान
प्रयागराज परिषदीय स्कूलों की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद कराने की मांग तीसरे दिन भी जारी रही। अभ्यर्थियों के एक समूह का दावा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसलिए परीक्षा निरस्त की जाए। प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर सॉल्वर गैंग व अफसरों पर कार्रवाई की जाए, दोषियों पर रासुका लगे।
अभ्यर्थियों ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से लेकर सुभाष चौराहा सिविल लाइंस तक कैंडल मार्च निकाला। शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर हुई थी। परीक्षा 11 बजे से शुरू होना थी, 69 हजार शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के अभ्यर्थियों का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उत्तर कुंजी पहले ही वायरल हो गई।
उसी के बाद से निरंतर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को भी पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां नारेबाजी करने के बाद कैंडल मार्च निकाला, छात्रसंघ भवन, हनुमान मंदिर होते हुए सुभाष चौराहे पहुंचे। अभ्यर्थियों ने कहा कि शासन ने कटऑफ अंक जारी कर दिए हैं लेकिन, अब भी आंदोलन जारी रहेगा। इसमें एक गिरोह व अफसर मिले हैं, उनकी जांच हो तो तस्वीर साफ हो जाएगी। प्रशासन शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा कराने में सफल नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
तारिक खान प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर काफी अहम…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: जनपद में मिश्राना चौकी चौराहे पर बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): स्थानीय नगर के फतेह बहादुर कॉम्प्लेक्स के निकट मंत्री जी गली…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर संसद में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्धारित मानक से अधिक तेज़ आवाज़ में मस्जिद…
सबा अंसारी डेस्क: जैसे-जैसे पूर्वी राज्य में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है,…