मुकेश यादव
मधुबन (मऊ): खेलेंगे जमकर, स्वच्छता के दम पर वाक्य सूत्र को अपने जीवन मे उतारने की ललक लिए ओडीएफ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाग कर रहे युवा वर्ग न्याय पंचायत दुबारी के प्रतिभागियों का जलवा देख लोगों की ललक स्वच्छता के प्रति बढ़ती दिखी। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान दुबारी रंजना सिंह, नोडल अधिकारी जेपी तिवारी व ग्राम पंचायत अधिकारी आद्याशंकर मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।
इसमें 100 मी. बालक वर्ग की दौड़ में सज्जाध (धरमपुर) प्रथम व अमित चौहान (सुआह) द्वितीय, बालिका वर्ग में लोकया की नीलम प्रथम व गंगऊपुर की सोनम यादव द्वितीय, 200 मी. में बालक वर्ग में नकीहवा के उमा यादव प्रथम, महुवानी का सोनू सोनू चौहान द्वितीय व बालिका वर्ग में सुआह की राधा प्रथम, गंगऊपुर की सोनम द्वितीय व दुबारी की अंजली तृतीय स्थान अर्जित की। जबकि 400 मी. बालिका वर्ग में गंगऊपुर की सोनम प्रथम, रिंकी द्वितीय व दुबारी की अंजली तृतीय, बालक वर्ग में कौड़ीपुर के अनीश यादव प्रथम, बृजेश यादव द्वितीय स्थान पर रहा। बालीवाल में दुबारी की टीम विजेता तथा रमऊपुर की टीम उपविजेता रही।
इसमें मनीष सिंह व मुकेश सिंह का रोमांचिक प्रदर्शन देख दर्शकों उत्साहवर्धन किया। कुश्ती में नकीहवा के असमत, भठिया के गुलशन ने बाजी मारी। जबकि कई कुश्तियां बराबरी पर रही। कबड्डी में विग्रहपुर, दुबारी, मोलनापुर आदि टीम अव्बल रही। अन्त मे विजेताओं को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डा. जयप्रकाश तिवारी व संचालन राजबहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि दुबारी अनिल सिंह, भाजपा के युवा नेता अभिषेक सिंह, मोती चौहान, पीएचसी दुबारी के प्रभारी डा.इर्शाद अहमद, सुशील पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि मोलनापुर रमेश यादव, प्रधान गंगऊपुर उमेश राजभर, प्रधान श्रवन गोंड, प्रधान प्रतिनिधि रामअशीष यादव, जिला स्काउट मास्टर ओपी मौर्य, दिलीप कुमार सिंह, श्रीकांत प्रसाद, योगेन्द्र कुमार, बद्रीनाथ यादव, धीरेन्द्र सिंह, सर्वदानंद उपाध्याय, महेश उपाध्याय, रामप्रवेश यादव, सर्वे यादव आदि उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…