अंजनी रॉय
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। सोमवार को ही प्रधानमंत्री मोदी को यह अवॉर्ड दिया गया है लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और अवॉर्ड की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज करते हुए ट्वीट किया कि यह अलीगढ़ की किसी कंपनी द्वारा प्रयोजित है|
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड’ मिलने पर ट्वीट किया, ‘मैं अपने प्रधानमंत्री को विश्व प्रसिद्ध कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड जीतने पर बधाई देना चाहता हूं। बेशक, यह बहुत इतना मशहूर है कि कोई ज्यूरी नहीं और किसी को भी आज तक दिया भी नहीं गया। यह अलीगढ़ की किसी अंजान कंपनी की ओर से दिया गया है, जिसके कई पार्टनर हैं’ इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक वेबसाइट की खबर का लिंक भी साझा किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर आधारित यह अवॉर्ड हासिल हुआ है। यह हर साल किसी देश के नेता को दिया जाने वाला अवॉर्ड है। अवॉर्ड के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी का चयन देश को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है। इसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने पूरी ताकत के साथ भारत की निःस्वार्थ सेवा की जिस वजह से देश ने बेहतरीन आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी के क्षेत्र में विकास किया है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…