Categories: Mau

क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ ;घोसी ब्लाक के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक मंगलवार को ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष में विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया तो वही जनप्रतिनिधियों ने पात्र गृहस्थी से आये दिन नाम कटने से आक्रोशित से आंदोलन करने का चेतावनी भी दिया ।
ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विकास हेतु नाली , चकरोड , खड़न्जा , आवास आदि के प्रस्ताव प्रमुखता से दिये गये । उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर ने कहाकि आप लोग जो भी कार्य योजनाएं बनाये उसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठाये । योजनाएं बगैर किसी राग द्वेष का हो । किसी के साथ कोई भेदभाव न हो । आप लोगों को कोई समस्याएं हो तो उसे मुझसे बताये ताकी उसका समाधान किया जा सके। राशन कार्ड के फीडिंग , स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहें शौचालय , मनरेगा , विधवा पेंशन सहित तमाम सरकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह ने कहाकि वर्ष 2019-2020 का कार्य योजना अत्यंत ही जनकल्याणकारी साबित होगी क्योंकि इसमे सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग व सुझाव गंभीरता से प्राप्त हुए हैं । गाँव के विकास के लिए मनरेगा अहम भूमिका निभाएगा । एसडीओ बिजली राजेश प्रसाद ने कहाकि जिनका अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया हैं वो प्रधानमन्त्री सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क कनेक्शन प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठाये । ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष हरिकेश यादव एवं खण्ड विकास अधिकारी हरिवंश प्रसाद, ग्राम प्रधान संघ के जिला महासचिव रामभवन प्रसाद ने कहाकि ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य गाँवों के विकास की धुरी होते हैं । इसलिए इनके द्वारा दिये गये प्रस्तावों को प्रमुखता से लेकर कार्य कराया जाये । ताकी ग्रामीणों को शिकायत करने की जरुरत न पड़े । उन्होने कृषि विभाग ,मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना आदि का लाभ लेने के लिए लोगों का आवाहन किया गया । इस अवसर परपशु चिकित्साधिकारी , सीडीपीओ , प्रमोद यादव, , राजाराम यादव , मुन्ना , राधेश्याम मौर्या , जमील अंसारी , हरिलाल मौर्या , राजविजय चौरसिया , गोवर्धन यादव , रामविलास चौहान , रामभवन राम आदि उपस्थित रहें ।

aftab farooqui

Recent Posts

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

2 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

2 hours ago

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

1 day ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

1 day ago