लखीमपुर (खीरी) के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र फारुख हुसैन के साथ

चोरी के 22 मोबाइल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना नीमगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने चोरी के 22 मोबाइल सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के मोबाइल बेचने के लिए बेहजम में स्तिथ मानसी मंदिर के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुच कर घेरा बंदी कर मौके से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों का एक साथ मौके से भागने में सफल रहा है।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नीमगाँव पुलिस व क्राइम ब्रांच की मदद से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। चोरों के पास से चोरी के 22 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए है। जिनकी कीमत 3 लाख रुपये है। ये लोग चोरी के मोबाइल के टेंग चेंज करके उनको आधे दामों पर बेच कर धनोपार्जन करते थे। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में अमन मिश्रा पुत्र रमेश चंद्र मिश्रा निवासी मूढा बुजुर्ग थाना नीमगांव, अनूप मिश्रा पुत्र रामचंद्र मिश्रा निवासी मूढा बुजुर्ग थाना नीमगांव,रामनिवास पांडेय पुत्र शिवराम पांडेय निवासी खमरिया थाना मितौली सामिल है। चोरों के गिरोह का एक साथी सतीश रस्तोगी पुत्र शिवनाथ रस्तोगी निवासी खमरिया थाना ईसानगर भागने में सफल रहा है। एसपी ने बताया उसे भी जल्द से जल्द ढूंढ के सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी,उप निरीक्षक जयकरण सिंह भदोरिया,अंकुर चौधरी,सचिन कुमार डागर व स्वाट टीम से उप निरीक्षक सर्वेश कुमार,देवेंद्र,अजीत सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,पुनीत यादव,योगेश तोमर,अजीत यादव मौजूद रहे। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।

हड़ताल जारी

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की जारी हड़ताल के पाचवें दिन जहां रैली निकाल कर कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को अपनी मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन दिया। वहीं पांचवें दिन खीरी सांसद अजय मिश्र टैनी व सदर विधायक योगेश वर्मा भी धरना स्थल पर पहुचें। जहां उन्हें संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपना ज्ञापन दिया गया।, तो वहीं उनके द्वारा संविदा कर्मचारियों की मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन भी दिया गया।

प्रदेश नेतृत्व के आवहान पर 21 जनवरी से संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। पांच दिनों से चल रही हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हैं, उसके बावजूद शासन द्वारा संघ को कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है। इस कारण संविदा कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है। हड़ताल के दौरान सीएमओ कार्यालय के प्रागंण में पहुचें सांसद अजय मिश्र टैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपकी मांगे जायज है। जिन पर सरकार विचार कर रही है। आपके प्रदेश नेतृत्व से सरकार वार्तालाप कर रहीं है। आपकी सभी जायज मांगों को मानने पर विचार चल रहा है। आपकी हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। इस लिए आप सब से मेरा यह आग्रह है, कि अपनी हड़ताल को समाप्त करें। जो ज्ञापन आपके द्वारा मुझे मिला है, मै उसे इसी समय सरकार तक पहुंचाऊगा और स्वयं इस सम्बन्ध में मुख्य मंत्री जी से बात करूगां। जल्द ही आप लोगों की हड़ताल का सकारात्मक जवाब आप लोगों को मिलेगा। वहीं दोपहर बाद सदर विधायक योगेश वर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्हें भी संघ के पदाधिकारियों ने अपना ज्ञापन सौपा। इस दौरान इन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सभी संविदा कर्मचारियों के हित में कई फैसले ले चुकी है। अभी कई ऐसे और फैसले आपके सामने आने वाले हैं जो आपकी मांगों में भी शामिल हैं और उन पर मंथन चल रहा है। आपके प्रदेश नेतृत्व से सरकार बात कर रही है। हम आपकी सभी मांगों का समर्थन करते हैं। मैं इस विषय में स्वयं मुख्य मंत्री जी को अवगत कराऊगा।

रैली में संरक्षक अवधेश पटेल, जिला अध्यक्ष विकाश श्रीवास्तव, महामंत्री देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, सचिव सन्तोष आनन्द, मीडिया प्रभारी देवनन्दन श्रीवास्तव, जिला लेखा प्रबन्धक सतपाल सिंह, आरकेएसके जिला समन्वयक सचिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, रामजी माथुर, जिला अध्यक्ष महिला चिकित्सालय इकाई सुष्मिता वर्मा, वेद प्रकाश, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, शिल्पी बाजपेयी, शीला वर्मा, शिवानी माथुर, पूनम जयसवाल, पूनम देवी, नाजुक जहां, डा. शबनम सिद्वीकी, डा. रौनक अफरोज, डा. अंजली वर्मा, डा. तनवीर अहमद, डा. केशर जहां, डा. अनिल वर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, संजू वर्मा, दीपमाला, शिप्रा, सहित सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी, चिकित्सक के साथ-साथ भारी सख्या में आशा बहुएं व आशा संगीनियां मौजूद रहीं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मोटरसाइकिल यात्रा को तहसीलदार ने दिखाई हरी झंडी

मोहम्मदी खीरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में तहसील में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा तहसीलदार विकास धर दुबे ने शिक्षा विभाग से लेकर तहसील विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई अतः सभी ने भारत के नागरिक लोकतंत्र पर अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ली कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा बगैर किसी लालच सभी निर्वाचनओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उसके बाद तहसीलदार व नायब तहसीलदार ओ पी मिश्र ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो तहसील से रामलीला मैदान होते हुए बर्बर रोड से अंबेडकर चौराहा से बाजार गज होती हुई नत्थू चौराहा पीडी इंटर कॉलेज से गुरुद्वारा रोड होते हुए तहसील में समाप्त हुई रैली का नेतृत्व तहसीलदार विकास दुबे और नायब तहसीलदार ओ पी मिश्र ने किया इस रैली में प्रमुख रूप से एनपीआरसी सुभाष शुक्ला , आरके जयकरण सिंह, संतोष सिंह, देव शरण ,बीआरसी पुनीत कुमार ,तौहीद अली ,अर्पित कुमार ,स्टेनो संतोष वर्मा ,रमेश त्रिपाठी ,कानून गो अच्छन खा, पंकज मिश्रा सहित भारी संथख्या में रैली में लोगों ने भाग लिया वही जे पी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई सुरक्षा के दृष्टिकोण स्पेक्टर आर एस यादव ने कमान संभाली कार्यक्रम का सफल संचालन सचिंद्र दीक्षित ने किया।

पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश द्वारा कोतवाल डीके सिंह हुए सम्मानित

मोहमदी खीरी-कोतवाली मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सिल्वर मेडल दिए जाने की घोषणा की गई है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी दिलेश कुमार सिंह द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर दिए जा रहे सिल्वर मेडल के क्रम में पत्रकार संघ ने पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश लखनऊ का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मोहम्मदी रहकर अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जनता व पुलिस के बीच में सामंजस्य बनाए रखने में पूर्ण भूमिका निभाई है।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सिल्वर मेडल के लिए चयनित किए गए खीरी जिले के मोहमदी कोतवाली निरीक्षक को मितौली पत्रकार संघ ने बधाई दी है।तथा दिलीप कुमार सिंह के साथ ही प्रदेश के समस्त निरीक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

रपटा पुल का शिलान्यास

निघासन-खीरी। भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने विधानसभा के मदनापुर के छगड़िया घाट पर रपटा पुल का शिलान्यास किया। इस रपटा पुल की लागत लगभग पचास लाख रूपये है। इस रपटा पुल के बनने से लगभग आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा । बरसात के समय लोगों को निकलना मुश्किल था। ग्रामीणों द्वारा इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी ।ग्रामीणों की मांग को संज्ञान में लेते हुए सांसद ने मंजूरी दी थीं जिसका आज शिलान्यास किया गया ।

इसके बाद मदनापुर के गुरुद्वारा में लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र व राशन कार्ड , शौचालय की चेक गर्भवती महिलाओं बाल विकास द्वारा फलों की टोकरी सौभाग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क बिजली कनेक्शन उज्जवला योजना के अंतर्गत बम्हनपुर के भारत गैस एजेंसी के द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सारी पार्टियां मोदी के विरोध में उतर आई हैं लेकिन मोदी का जनाधार कम नहीं हुआ है लोग नीतियों से संतुष्ट होकर मोदी जी को ही प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। यह पार्टियां चोर चोर मौसेरे भाई होकर कार्य कर रहे हैं। सरकार ने फ्री बिजली फ्री गैस कनेक्शन राशन कार्ड आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का इलाज फ्री प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार का बकाया गन्ना मूल्य वर्तमान सरकार दे रही है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय , जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार ,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सेंगर , वीरेंद्र मिश्रा ,राम लोधी ,अभिलेख ,महेश गुप्ता ,गंगाराम जयसवाल ,प्रज्ञानंद श्रीवास्तव ,योगेंद्र चतुर्वेदी, अवधेश कश्यप ,श्याम मनोहर गुप्ता ,जगतार सिंह ,महल सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,कृपाशंकर , सर्वजीत सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी विजय शर्मा ,सुनील कुमार ,मनोज वर्मा ,अरविंद कुमार ,राहुल शाक्य व सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, एक झुलसा

बिजुआ-खीरी। बारिश से एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से एक युवक की मोके पर मौत हो गयी। जबकि अन्य एक लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। अचानक हुई इस घटना से सभी हैरान हैं। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँचे परिजनों मे कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुँची भीरा पुलिस ने मामलें में कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 1 बजे के आसपास भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैया टांडा निवासी गुरदीप सिंह पुत्र मिलाप सिंह 30 वर्षीय अपने गाँव निवासी साथी महेंद्र सिंह पुत्र कोमल सिंह 30 वर्षीय के साथ ट्रैक्टर से ग्राम बोझबा निर्मल सिंह के खेत में स्प्रे करने गया था। उस समय हल्की रिमझिम बारिश हो रही थी। तभी मौसम बदलते समय न लगा और बारिश तीव्र गति से होने लगी अचानक 3 बजे के आसपास घिरे बादलों के बीच कड़ाके की तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे झुलस कर गुरदीप सिंह की मोके पर मौत हो गई। और उसका साथी महेंद्र सिंह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर निकाली गई विशाल रैली

पलिया कलां खीरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में पलिया में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर पलिया तहसील में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके बाद उपजिलाधिकारी के नेत्रत्व में पलिया के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा एक विशाल रैली निकाली गयी ।

होने वाले कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग से लेकर तहसील विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी जिसमें सभी ने भारत के नागरिक लोकतंत्र पर अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ली कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने और बगैर किसी लालचवश सभी निर्वाचनओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिसके उपरांत बाद उपजिलाधिकारी सुन्नदू सुधाकरण के नेत्रत्व में पलिया के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा की जाने वाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।जो कि पलिया तहसील के मुख्य गेट से होकर से स्टेशन रोड मेला रेड औदरर मेलासिंह चौराहा से होकर शेर सिंह चौराहा सहित विभिन्न मार्गो से होकर तहसील में समाप्त हुई ।इस मौके पर तहसील के अधिकारी कर्मचारी सहित बहुत से लोग मौजूद रहे ।

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले – श्यामू शुक्ला

आज औरंगाबाद ग्रामीण बितरण इण्डेन गैस एजेंसी पर किसान नेता ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही निशुल्क उज्जवला योजना के तहत औरंगाबाद कस्बा स्थित औरंगाबाद इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी के द्वारा लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के साथ साथ चूल्हा सिलेंडर वितरित किए गए साथ ही इस योजना के अंतर्गत कस्बा औरंगाबाद स्थित औरंगाबाद इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी पर सैकड़ों की संख्या में आए लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के गांव औरंगाबाद, , राही पारस, , खूंटी बुजुर्ग, सदरपुर फरिया पिपरीया दीक्षितपुर,, इटारा गांव समेत कुल 28 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान किसान नेता श्यामू शुक्ला का सम्मान राधा कृष्ण की मूर्ति देकर किया गया साथ ही लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित कराए गए । इस दौरान मालिक रिजवान हैदर, अजीम अब्बास अकील अहमद रवी हैदर अलीम अंसारी किसान नेता शोभित शुक्ला पुल्ली तिवारी सचिव शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

तस्करी रोकने को लेकर भारतीय सीमा में खाई खोदने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है

पलिया कलां खीरी गौरीफंटा । भारत-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर नो मैंस लैंड पर तस्करी रोकने को लेकर भारतीय सीमा में खाई खोदने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसमें शुक्रवार को भी नहीं दोनों देश के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई लेकिन मामला नहीं सुलझ सका।जिसके चलते नेपाल और भारत के अफसरों के बीच खबर लिखने तक वार्ता जारी होने की सूचना मिल रही थी ।आपको बता दे की अवैध घुसपैठ, शिकार, कटान और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दुधवा पार्क प्रशासन ने यह खाई खोदने की पहल की थी। जिसको लेकर गौरीफंटा रेंज में नोमैंस लैंड के निकट भारतीय सीमा में खाई एवं तार फैंसिग का कार्य करवाया जा रहा है। पार्क प्रशासन की इस कार्यवाही का नेपाल के लोगों ने गुरुवार को विरोध कर वन कर्मियों को घेर लिया था।

सूचना पर पुलिस और एसएसबी के साथ ही स्थानीय वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने भीड़ को तितर-बितर करते हुए मामले को शांत कराया। इसके बाद नेपाल के वन विभाग, एपीएफ और कंचनपुर कैलाली जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में दोनों देश के अधिकारियों की आपसी सहमति से कार्य को रुकवा दिया गया है। अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर अग्रिम कार्य कराया जाएगा।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी उमेशवर यादव, एसएसबी इंस्पेक्टर अभय यादव, गुप्तचर विभाग नेतृत्व में समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं नेपाल से एपीएफ एसपी बीपी भट्ट, डीएसपी देव बहादुर बम आदि मौजूद रहें। शुक्रवार को भी यह विवाद बरकरार रहा। दोनों देशों के अधिकारी फिर बैठे।

मेला श्रीधनुष यज्ञ

मितौली-खीरी। कस्बे के मेला श्रीधनुष यज्ञ में 11 जनवरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में गुरूवार रात पूर्व उप प्रधान स्व. इतवारी लाल की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ओर मुशायरे का आयोजन किया गया। अपने जिले की कवित्री रंजना हया ने मां सरस्वती की बंदना प्रस्तुत करते हुए कहा, तेरे सर पर मुनाफिक होने का इल्जाम आया है, सुना है तू हमारे दुश्मनों के काम आया है। तुझे दिल की हुकूमत सौप देने का इरादा था, मगर अफसोस तेरा बागियों में नाम आया है।

शायर काबिस रूदौलवी ने नाते पाक पढते हुए सुनाया बहोत याद आते है गुजरे हुए पल, कलाई पर जब भी घड़ी देखते है। पकड़ कर रखो दामने सब्र बच्चों, मै जाकर कहीं नौकरी देखता हूं। हाथरस से आए हास्य कवि सबरस मुरसानी ने सुनाया स्वारथ को जो भी जीते है, उनकी भी क्या जिंदगानी है। जो माृत भूमि पर मिट न सका वो भी क्या यार जवानी है। शायरा सुल्तानजहां ने सुनाया उनकी खुशी के वास्ते हर रस्म तोडकर, आंखों ने रख दिया है समुन्दर निचोड़कर। जेबीगंज से आएं व्यंंग्यकार श्रीकांत सिंह ने सुनाया, बोला हॉस्पिटल ये छुट्टी तो कर दूंगा, पर पहले जन्में बच्चे का आधार दीजिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हास्स कवि लटूरी लट्ठ ने लोगों को खूब गुदगुदाया। लोगों ने उनकों खूब सुना। इसे अलावा पुरनपुर से आए अमितभ मिश्र, मुख्तार रायपुरी, बाराबंकी से लक्ष्मीकांत त्रिपाठी मृदुल आदि ने अपनी अपनी रचनाएं पढी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेलाध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री कृष्ण ने की। इसके पहले बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी शशांक यादव, सीतापुर के एमएलसी आनंद भदौरिया, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व विधायक सुनील लाल, सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

1 hour ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

2 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago