Categories: BalliaUP

शालीमार एक्सप्रेस को रूकवाने के लिए ज्ञापन दिया गया

उमेश गुप्ता

बेल्थरारोड(बलिया)। जेडआरयूसीसी मेम्बर देवेन्द्र गुप्त ने यात्री सुविधा बढ़ोतरी के मद्देनजर ब्यापारियों की काफी समय से मांग को उचित ठहराते हुए शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने हेतु एक ज्ञापन रेलवे बोर्ड सदस्य घनश्याम सिंह को काशी एक्सप्रेस से गोरखपुर जाते समय बेल्थरा रोड स्टेशन पर  माननीय रेल मंत्री  पीयूष गोयल को सम्बोधित पत्र दिया; उक्त पत्र रेलवे बोर्ड सदस्य को देकर तहसील बेल्थरा रोड के रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की है।

गुप्त ने उक्त ज्ञापन में लिखा है कि गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस जो गोरखपुर ज0 से देवरिया  भटनी, मऊ औड़िहार व वाराणसी ज0 होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए शालीमार तक आती है और पुनः शालीमार से गोरखपुर जाती है। महत्वपूर्ण स्टेशन बेल्थरा रोड स्थान पर ठहराव न देने से स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जनपद का घोर अपमान का परिचायक है। आप जांच कराएंगे तो पाएंगे की पूर्वांचल कि इस धरती से काफी संख्या में रेल यात्री टाटानगर,गया जंक्शन व सासाराम के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों से जुङे क्षेत्रों में व्यापार व नौकरी आदि के सिलसिले में आते  जाते हैं,

किंतु बेल्थरा रोड स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेन का ठहराव न होने से एक तरफ टाटानगर व सासाराम सहित गया जंक्शन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाले रेल यात्रियों के लिए काफी दिक्कत होती है, ट्रेन बदलने को लेकर लोग सशंकित होकर लोग निजी संसाधन व बस डिपो से जुड़े परिवहन का उपयोग आवागमन में करते हैं उक्त ठहराव न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ रेल विभाग को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व क्षति भी होती है। उक्त क्षति को केवल 2 मिनट ट्रेन ठहराव करने से रोका जा सकता है,किंतु उक्त माँग पर परिचालन महाप्रबंधक मौन है।

उचित बताते हुए मांग पर श्री गुप्त ने रेल मंत्री जी को याद दिलाया है कि आप बलिया जनपद के गौरव शाली इतिहास को से पूर्व परिचित हैं  मा0 प्रधानमंत्री सहित आप महानुभाव द्वारा जनपद बलिया में कई योजनाओं का सूत्रपात भी किया गया है।श्री गुप्त आगे कहा कि यात्रीहित मे आप ट्रेन ठहराव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने स्तर से प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए बेल्थरा रोड स्टेशन से जुड़े रेल यात्रियों को सौगात के रूप में दो मिनट ठहराव की घोषणा की मांग किया ।ज्ञापन प्रतिनिधि मण्डल में स्टेशन अधीक्षक मु0तारिक महबूब  प्रेम शंकर पाण्डेय,भाजपा नेता लालबहादुर भारत ,धर्मेन्द्र सोनी,मुन्ना मिश्रा उर्फ़ सकलदीप, राकेश जायसवाल सुभाष जायसवाल व पूर्वांचल व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव दुर्गा प्रसाद मधु सहित काफ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता व रेल उपभोक्ता उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

18 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

19 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 hours ago