Categories: BalliaUP

संवेदनशीलता की बूथवार स्थिति जांचने को लगे 123 सेक्टर ऑफिसर

अंजनी राय

बलिया: आगामी लोकसभा चुनाव की औपचारिक तैयारी शुरू हो गई है। जिले भर में कुल 123 सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं। ये सभी अफसर बूथवार संवेदनशील व बरनेबुल लोगों को चिन्हित करने की कार्यवाही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगरौत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संदेशों को दोहराते हुए कहा, निर्वाचन सम्बंधी कोई भी कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए। इसे निर्वाचन का महत्वपूर्ण पहलुओं में एक बताया। पुलिस सेक्टर ऑफिसरों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक व लोकल लोगों के साथ बैठक करते रहें। आम आदमी से सम्पर्क स्थापित कर ग्राम स्तर के माहौल पर नजर रखें। फरवरी के पहले हप्ते में दिए गए क्षेत्र में भ्रमण कर लेंगे और अपनी रिपोर्ट दे देंगे। अंत में दो टूक सन्देश दिया कि रुचि लेकर काम करने से निर्वाचन का हर काम आसान लगेगा।

एसपी देवेंद्र नाथ ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के मूलमंत्र के रूप में जरूरी दिशा-निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। कहा, जो निर्देश मिले उसके हिसाब से कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। थाने से क्रिटिकल और बरनेबुल बूथ चिन्हित होने के बाद एसडीएम- डीएम होते हुए ऊपर तक जाती है। इस बाबत पिछली सूची देखिए, लेकिन उसके साथ वर्तमान के माहौल को भी समझें। शांतिपूर्ण मतदान में यह काफी सहायक होगा। अंत मे साफ किया कि बिना किसी भेदभाव के व्यक्ति का चिन्हांकन हो।

इस बार हर बूथ पर होगी वीवीपैट मशीन

जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगरौत ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर वीवीपैट का प्रयोग होगा। इससे जुड़े दिशा-निर्देश सभी एसडीएम को दिए। वीवीपैट मशीनों से जुड़ी सावधानियां बरतने पर भी विशेष जोर दिया। एडीएम मनोज सिंघल, सीआरओ प्रवरशील बरनवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

महिला मतदाताओं का नाम बढ़ाने पर जोर

जेंडर रेशियो बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी सख्त दिखे। समस्त एसडीएम व तहसीलदार से कहा, आजमगढ़ व मऊ की अपेक्षा अपने यहां काफी कम महिलाओं का नाम बढ़ा। साफ किया कि फरवरी के पहले हप्ते में इसकी समीक्षा होगी और जिनके यहाँ स्थिति खराब होगी उन पर कार्रवाई तय है। बीएलओ पर कार्रवाई होगी ही, ईआरओ भी नहीं बचेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

2 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

2 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

3 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

3 hours ago

वाराणसी में डाला छठ: घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, व्रती महिलाओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

ईदुल अमीन वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में डाला छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार…

4 hours ago