Categories: Kanpur

बीएड की डिग्री हासिल करने के बाद दी थी टीईटी परीक्षा, बेरोजगारी से परेशान होकर दे दिया जान

प्रत्युष मिश्रा

बांदा। बीएड की डिग्री हासिल करने के बाद टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का इम्तिहान देने वाले दोनो पैरों से दिव्यांग युवक ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्हमत्या कर ली। परिवारीजनों ने शव फंदे पर लटकते हुए देखा तो चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने से पूर्व दिव्यांग ने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने खुद ही आत्महत्या करने की बात लिखी है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी सधुवा कोरी का पुत्र गंगा प्रसाद (25) दोनो पैरों से विकलांग था। लेकिन उसमें पढ़ने की ललक थी। इसी के चलते वह अपने भाइयों को पीछे छोड़ते हुए पढ़ाई में आगे निकल गया। बीएड की डिग्री हासिल करने के बाद शिक्षक बनने के उद्देश्य से उसने टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का इम्तिहान दिया था। लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण वह रोजगार की तलाश लगातार कर रहा था। बेरोजगार होने से वह परेशान रहता था। सोमवार की शाम को वह परिवारीजनों की नजर बचाकर कमरे में घुस गया और वहां पर पंखे की हुक से रस्सी फंसाकर फांसी लगाकर आत्हमत्या कर ली।

आत्महत्या करने के पूर्व दिव्यांग गंगा प्रसाद ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने कहा किम वह दिमागी तौर पर परेशान है, अपने भाई चंद्रपाल के लिए कहा कि भइया मां का ध्यान रखियेगा। उसने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि इसमें किसी का दोष नहीं है, मै खुद ही आत्महत्या कर रहा हूं। काफी देर के बाद जब परिवार के लोग कमरे के अंदर पहुंचे तो गंगा प्रसाद का शव फंदे पर लटक रहा था। खबर पाकर देहात कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान सुसाइड नोट भी मिला। मृतक अविवाहित था। उसके हिस्से में तकरीबन 15 बिस्वा जमीन है। थाना प्रभारी ने कहा कि परिवारीजनों का कहना है कि बेरोजगारी से तंग आकर गंगा प्रसाद ने आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

14 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

15 hours ago