Categories: UP

डेढ़ माह बाद भी जाच के लिए नही पहुँची टीम

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज,भदोही। नगर के काली देवी मंदिर परिसर स्थित हनुमानगढ़ी तालाब के धराशायी हुए घाट की जाच के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर गठित कमेटी डेढ़ माह बाद भी नही पहुँची। जिलाधिकारी का आदेश हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है।

तालाब के सुंदरीकरण में नगर पालिका परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च कर घाट का निर्माण कराया गया था जो पिछले माह मे ढह गया। घाट आज भी जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ हैं। इस संदर्भ में पूर्व सभासद अनीस अख्तर मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री के साथ ही जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया था ।पूर्व सभासद बिंदेश गुप्ता के शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी ने लगभग 18 लाख रुपए से निर्मित तालाब के घाट पर कराए गए कार्यों का स्थलीय जांच कराने के लिए जांच कमेटी टीम गठित कर दिया था।

सभासदों द्वारा बताया गया कि अपर जिला अधिकारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर भी गठित टीम जाच के लिए नही पहुँची इससे नागरिको मे आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सड़क नाली के निर्माण में अनदेखी जायज है। लेकिन धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए मंदिर जैसे स्थानों पर किए गए निर्माण कार्यों में खामी भ्रष्टाचार एवं बंदरबांट को उजागर करता है। स्थानीय नागरिकों एवं पूर्व सभासद अनीश अख्तर एवं बिंदेश गुप्ता ने कार्यदाई संस्था को दोषी पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेड करने की मांग किया है। कहा कि जिलाधिकारी का रुख देख नगर पालिका परिषद ठेकेदार को नोटिस थमा कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। अधिकारियों की हिला हवाली से आज तक ठीकेदार मौके पर जाना उचित नही समझा।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

9 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

55 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago