Categories: National

जाने आखिर क्यों संस्कृत के शिक्षको ने दिल्ली की सडको पर आवाज़ लगाई – भिक्षम देहि

आफताब फारुकी

नई दिल्ली: शिक्षक देश का निर्माता होता है। मगर अगर वही शिक्षक आखिर मज़बूरी में सरकार का ध्यान खुद पर दिलवाने के लिये भीख मागने लगे तो फिर क्या स्थिति समाज की होगी आप सहज ही इसका अंदाजा लगा सकते है। संस्कृत भारत की प्राचीन भाषा है और इसलिए इसे आदर दिया जाता है। लेकिन संस्कृत की शिक्षा देने वाले आज के परिवेश में बदहाल हैं। साल 2014 में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सुषमा स्वराज, उमा भारती से लेकर कई बड़े नेताओं ने संस्कृत में शपथ ली थी।

मुख्य मकसद था संस्कृत भाषा और शिक्षा को बढ़ावा देना। नेताओं की इस पहल की कई लोगों ने तारीफ की थी। सिर्फ शपथ ही नहीं, इस सरकार के गठन के बाद कई ऐसे निर्णय लिए गए जो संस्कृत भाषा और शिक्षा की बढ़ावा देने के लिए हैं। आर्थिक तंगी के गुजर रहे संस्कृत शिक्षक कुछ दिनों से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गत 27 दिसंबर को इन शिक्षकों ने जंतर मंतर पर अपना प्रदर्शन शुरू किया और फिर जनकपुरी के संस्कृत संस्थान के सामने बैठ गए। दिल्ली की कड़ाके की ठंड में यह लोग दिन-रात धरना दिए रहे लेकिन लेकिन हैरानी की बात है कि  न तो कोई मंत्री इनसे मिलने आया न कोई नेता। देश के अलग-अलग राज्यों के शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

नही मिलता मातृत्व अवकाश

कई महिलाएं भी इस प्रदर्शन में शामिल हुईं। महिलाओं को कहना है कि उन्हें मेटरनिटी लीव भी नहीं मिलती है। जब सरकार की तरफ से कोई इनसे मिलने नहीं आया और इनकी मांग पर गौर नहीं किया तो सोमवार को यह शिक्षक दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते हुए नज़र आए। कई सालों से यह शिक्षक कॉन्ट्रैक्ट या गेस्ट के रूप में पढ़ा रहे हैं।

क्या है इनकी समस्या

कॉन्ट्रैक्ट टीचरों को 39 हजार रुपये वेतन मिलता है जबकि अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर) को 25 हजार रुपये मिलते हैं। कई सालों से इनका वेतन नहीं बढ़ा है। यह लोग नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आता है। देश भर में इसके 12 कैंपस हैं। कई जगहों पर 40 से 50 फीसदी शिक्षक नहीं हैं। इनकी जगह ठेके पर शिक्षक रखे गए हैं। कुछ को गेस्ट टीचर के रूप में रखा गया है।

इन शिक्षकों ने 200 से अधिक सांसदों को ईमेल किए लेकिन किसी की तरफ से जवाब नहीं आया। इनका दावा है कि इन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि 12 कैंपस में 450 शिक्षक हैं, इनमें से 250 कॉन्ट्रेक्ट पर हैं और गेस्ट टीचर हैं। 55 प्रतिशत शिक्षक कॉन्ट्रेक्ट पर पढ़ा रहे हैं। अगर यह शिक्षक परमानेंट होते तो 85000 रुपये वेतन मिल रहा होता। प्रदर्शन में आए शिक्षकों ने कहा कि आईआईटी और आईआईएम में संस्कृत विषय को जगह दी जा रही है, यह अच्छा है लेकिन राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान को अनदेखा क्यों किया जा रहा है?

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago