अंजनी राय
तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपित को लिया हिरासत में
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव के सामने आधा दर्जन लग्जरी सवार बदमाशों ने चिलकहर गांधी इंटर कालेज से परीक्षा देकर जा रहे अखिलेश कुमार पुत्र उमेश राम निवासी करची सिंहपुर की पिटाई करते हुए बंधक बना लिया। बाद में करीब चार घंटे बाद उसे मुक्त किया। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। वहीं पीड़ित युवक ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। अखिलेश कुमार अपने गांव से गांधी इंटर कालेज चिलकहर पर हाई स्कूल की परीक्षा देने शनिवार की सुबह जा रहा था। तब तक नराव गांव के सामने आधा दर्जन चार पहिया वाहन सवार युवकों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसकी पिटाई करते हुए बंधक बना लिया। इससे युवक की परीक्षा तो छूट ही गई और पिटाई से वह पूरी तरह घायल हो गया। चार घंटे बाद मनबढ़ों ने उसे मुक्त कर दिया। युवक की बहन की शादी गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव में हुई है। वह जब अपनी सारी आपबीती अगले दिन सुबह अपने रिश्तेदार को बताया। इस पर वे सैकड़ों की संख्या में आरोपितों के दरवाजे पर पहुंच गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। साथ ही चार युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत मोहन पाठक ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दिया है। इसकी छानबीन की जा रही है।
संजय ठाकुर डेस्क: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को साप्ताहिक प्रेस…
फारुख हुसैन डेस्क: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर बीएसपी…
मो0 कुमेल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ 'इंडिया'…
ईदुल अमीन डेस्क: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के आरोप…
तारिक खान डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के वादों पर किए गए एक्स पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाह…