प्रत्यूष मिश्रा
हिरा माॅडल स्कूल में किया गया वार्षिकोत्सव का आयोजन
बांदा। नरैनी रोड स्थित हिरा माडल स्कूल के 22वें वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चों ने जहां अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जमकर ठुमके लगाए, वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में भी बच्चों के वैज्ञानिक कौशल का दम देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रख्यात चिकित्सक डा.मो.रफीक ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की नसीहत दी। कहा कि विद्यालय प्रबंधन को भी बच्चों की अच्छी शिक्षा के प्रति सजग और संवेदनशील रहना चाहिए, ताकि बच्चे आगे बढ़कर अपने स्कूल का नाम रोशन कर सकें।
रविवार को हिरा माडल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा 10 के छात्र सैयद मामूर रब्बानी ने तिलावते कुरान ए पाक प्रस्तुत करके किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में जमकर ठुमके लगाए और अतिथियों के साथ अभिभावकों को झूमने पर विवश कर दिया। विद्यालय के संस्थापक डा.अबरार अहमद ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ना बताया। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले एक सैकड़ा बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया गया। समाजसेवी उमाशंकर पांडेय ने विद्यालय को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताते हुए कहा कि स्कूल के संस्थापक विश्व विख्यात धार्मिक गुरु के रूप में जाने जाते हैं। इसके बाद अतिथियों व अभिभावकों ने बच्चों द्वारा सजाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रुख्सार व सालेहा के निर्देशन पर बच्चों ने किया। इस मौके पर अशफाक रब्बानी, अजहर अहमद, प्रधानाचार्या शादाब जमाल, आशना, अमित तिवारी, खानकाह के प्रबंधक मो.फारूक, हज टेकृनर गुलाम मुस्तफा, संत कुमार गुप्ता, योगगुरु छोटेलाल त्रिपाठी, हाजी हामिद अली आदि लोग मौजूद रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…