प्रत्यूष मिश्रा
संत गाडगे के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग
बांदा। धोबी समाज के तत्वावधान में रविवार को शहर के अंबेडकर पार्क में स्वच्छता के जनक संत गोडगे की 144वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत समाज के लोगों ने संत गाडगे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की। इसके बाद लोगों ने संत गाडगे के जीवन वृत्त पर विस्तार से चर्चा की और उनके बताए रास्ते पर चलते हुए स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया।
शहर के अंबेडकर पार्क में आयोजित जयंती समारोह में धोबी समाज के अगुवा रामफल चैधरी, रामआसरे श्रीवास ने संत गाडगे के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाज के विचारकों ने अंधविश्वास, पाखंड, गंदगी समेत विभिन्न कुरीतियों के प्रति जागरूकता संदेश दिया। कहा कि संत गाडगे एक समाज सुधारक की भूमिका में रहे हैं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास तेज किया था। कहा कि संत गाडगे का मानना था कि निर्धन हो या धनी, शिक्षा हासिल करने का अधिकार सभी को समान रूप से है। ऐसे में अन्य खर्चों को कम करके शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया। समाज के लोगों ने उपेक्षित व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में लाने और उन्हें शिक्षित करने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश साहिल ने किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र, महेश, जयनारायण, मोहनलाल, अशोक बुंदेला, भूपेंद्र, डा.शैलेंद्र रंजन, महिपाल, मनीष, शत्रुघ्न, रामराज, संजीव मोहन समेत तमाम लोग शामिल रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…