प्रत्यूष मिश्रा
पोस्टमार्टम हाउस में बोले भाजपा के सदर विधायक
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह ने भी दंडात्मक कार्रवाई की मांग की
बांदा। बहुचर्चित चित्रकूट से अपहर्त किए गए दो जुड़वा भाइयों के शव बरामद होने के बाद आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों के लोगों ने एक स्वर से हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मंाग की है। तमाम लोंगें ने जहां आरोपियों को मृत्युदंड दिए जाने की बात कहीं वहीं राजनीतिक दलों के लोगों ने कहा कि आरोपी चाहे जिस दल से ताल्लुक रखते हों, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी पुनरावृत्ति न हो सके।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि बताया जाता है कि आरोपियों में से कुछ भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी या फिर अन्य दलों के लोग भी शामिल हैं। इसके जवाब में सदर विधायक ने कहा कि आरोपी चाहे जो भी हो, चाहे जिस दल से ताल्लुक रखता हो, इस जघन्य अपराध के लिए उससे कोई हमदर्दी नहीं है। इसके साथ ही इस मामले में कानून अपना काम करेगा, कानून के दायरे में आने वाले किसी भी आरोपी को रियायत नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि जघन्य अपराध केा अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक तिंदवारी दलजीत सिंह ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध है। इस मामले के आरोपियों के खिलाफ ऐसी दंडात्मक कार्रवाई की जाए कि अपराधियों की रूह कांप उठे और दोबारा ऐसी पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आए दिन जघन्य अपराध हो रहे। दलजीत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इनके अलावा पोस्टमार्टम हाउस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश कुमार शुक्ला, सपा जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी, अशोक सिंह गौर, नगर पालिका चेयरमैन मोहन साहू, अशोक दीक्षित के अलावा सैकड़ों की संख्या में राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे।
इनसेट
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था फेल
बांदा। रविवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बबेरू विशम्भर सिंह यादव और निर्भय सिंह मोंटी जिलाध्यक्ष छात्र सभा, अचिन खरे प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, ओमनारायन त्रिपाटी प्रदेश सचिव छात्र सभा, पीयूष गुप्ता आदि ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुये चित्रकूट तेल व्यवसायी के दोनो पुत्रों शिवांश और देवांश उम्र 6 वर्ष की निर्मम हत्या की कडे शब्दों में भत्र्सना की है और कहा है कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है और गुण्डाराज कायम है, दूसरे प्रदेशों से अपहरण करके अपराधी अपनी सुरक्षित उत्तर प्रदेश में लाकर फिरौती वसूल कर निर्मम हत्या कर रहे है। प्रदेश की भाजपा सरकार हांथ पर हांथ रखे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुये देख रही है। लगता है कि यह सरकार उत्तर प्रदेश में गुण्डाराज गुण्डा माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश की भाजपा की सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन है। इस भाजपा सरकार को तत्काल बर्खाश्त करना आवश्यक है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…