Categories: Mau

12 कक्ष निरीक्षक 2 केंद्र व्यवस्थापक नपे, एक केंद्र को डीआईओएस ने किया डिबार, फिर भी नकल माफियाओं के हौसले बुलंद

अंजनी राय

मऊ : नकल माफियाओं पर प्रशासनिक सख्ती बेअसर साबित होती नजर आने लगी है। सोमवार को शाम की पाली में इंटर फिजीक्स की परीक्षा में कई इंटर कालेजों पर गड़बड़ी सामने आई। कई केंद्रों के निरीक्षण के बाद डीआइओएस ने गड़बड़ी मिलने पर दो केंद्र व्यवस्थापकों सहित 12 कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया। वहीं, चंद्रशेखर इंटर कालेज शहजादपुर नियामतपुर बगली की स्वकेंद्र की छात्राओं को एक ही कमरे में बैठाया गया पाए जाने व सात फर्जी परिचय पत्र पर कार्य कर रहे कक्ष निरीक्षकों को पकड़ने पर डीआइओएस ने केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की है।

प्रशासनिक अधिकारी डाल-डाल तो नकल माफिया पात-पात की तर्ज पर परेशान कर रहे हैं। नकल माफियाओं का काकस कब और कहां परीक्षा की शुचिता को कटघरे में खड़ा कर देगा कहा नहीं जा सकता। इंटर फीजिक्स की परीक्षा के दौरान डीआइओएस डा.केसी भारती ने कई बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान माता प्रसाद कमला इंटर कालेज में एक कक्ष में सही क्रम से कापियों का वितरण न होने से दो कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया। वहीं, चंद्रशेखर इंटर कालेज शहजादपुर नियामतपुर बगली के कक्ष संख्या 12 में उसी विद्यालय की छात्राओं को नियम विरुद्ध एक ही कमरे में बैठाया गया था। इसके अलावा सात कक्ष निरीक्षक ऐसे मिले जो फर्जी परिचय पत्र पर कार्य कर रहे थे। डीआइओएस ने कहा कि जब इस बाबत केंद्र व्यवस्थापक से पूछताछ की गई तो वह उल्टे कानून की धाराएं समझाने लगा। इस पर इस केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व सात फर्जी कक्ष निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया। वहीं, डा.राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में कापियों का वितरण सही क्रम से नहीं होने पर डीआइओएस ने तीन कक्ष निरीक्षकों को हटा दिया।

aftab farooqui

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

29 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

36 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

50 mins ago