उमेश गुप्ता.
बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय सीएचसी सीयर के चिकित्सक डा0 साजिद हुसैन ने कहा कि जीवन में अनावश्यक मानसिक लोड लेकर कभी आगे नहीं बढ़ा जा सकता। गन्दी आदते ही विशेषकर जीवन में अनावश्यक तनाव ही नहीं विवाद का कारण बन जाया तो करती हैं निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कभी नही हो सकती। इससे बचाव ही जीवन के तरक्की का मूल बचाव है।
कालेज के प्राचार्य डा0 हरेराम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रगतिशीलता प्रदान करती है। कहा मुझे खुशी है कि एक सप्ताह के इस विशेष सत्र में छात्र/छात्राओं ने योजना के उद्श्यों को समझा व देखा, मैं चाहूेां इसे अपने जीवन में खरा उतरीने का काम करेगें। सत्र के कार्यक्रम अधिकारी डा0 मिथिलेश सिंह ने शिविर की प्रगति रिपोर्ट सभी के सामने प्रस्तुत किया। जिसकी तालियों की गूंज से सभी ने सराहना किया।
इस समापन सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 साजिद हुसैन द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन किये जाने के बाद हुआ। और कहा कि इस शिविर के माध्यम से साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता, परिवार कल्याण, मद्य निषेध, मतदाता जागरुकता, स्वास्थ्य, रक्षा, दहेज उन्मूलन आदि के विषय पर हमारे शिविररार्थियों ने कार्य किया।
सास्कृतिक प्रोग्राम में कु0 रेखा वर्मा, अनुष्का वर्मा, ज्योति वर्मा, अंकिता सोनी, कु0 अंजू, साहिस्ता परबीन, आफरीन जहां, कु0 मनीषा, कु0 निशा, रंजना वर्मा, नन्दिनी वर्मा, पिंकी गुप्ता, नेहा यादव, रजनीश पाण्डेय, मु0 आबाद, दीपक मौर्य, अभिलाष मौर्य, प्रांजल पाण्डेय, अर्शिल अयाज, पिन्टू कुमार यादव आदि ने भाग लिया। इस मौके पर डा0 अमित कुमार भारती, अभय कुमार सिंह, कीर्ति मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…