Categories: Kanpur

सीआरपीएफ जवान की बेटी को ससुरालियों ने पीटा, फोन पर खबर पाकर घर आए बेटी के पिता पर जानलेवा हमला

प्रत्यूष मिश्रा  

बांदा। दहेज के भूखे सितमगर ससुरालीजनों ने अपनी बहू को न सिर्फ पीटा बल्कि फोन पर बेटी से बात करने के बाद घर आए उसके पिता पर दरवाजे पर ही ससुरालीजनों ने हमला बोल दिया। लहूलुहान हालत में रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने भी जवान की फरियाद नहीं सुनी। आधी रात को तीन बजे तक सीआरपीएफ का रिटायर्ड जवान कोतवाली में बैठा रहा। बमुश्किल मंगलवार की दोपहर को घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस मुकदमा लिखने की कार्रवाई कर रही है। इधर, घायल के दामाद का कहना है कि घर के मामूली झगड़े को बड़ा रूप दिया जा रहा है। इधर, बहू की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, ननद और दो देवरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जनपद चित्रकूट (कर्वी) नई दुनिया निवासी रामनाथ दिवाकर (62) पुत्र स्व. भैरव प्रसाद सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान हैं। वर्ष 2014 में वह सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्होंने अपनी पुत्री ऊषा की शादी 10 मई 2014 को कालूकुआं मुहल्ला निवासी अनुदेशक नीरज श्रीवास के साथ की थी। नीरज के पिता उद्रराज संकुल प्रभारी कमासिन में तैनात हैं। ससुर का आरोप है कि उसकी पुत्री को चार वर्ष से प्रताड़ित कर रहे हैं। शादी के एक वर्ष तक इतना प्रताड़ित किया कि वह अपनी पुत्री को लेकर कर्वी चले आए। डेढ़ वर्ष तक पुत्री को अपने घर पर रखा। पारिवारिक और रिश्तेदारों के दबाव पर सुलह हुई। तब से लगातार पुत्री कालूकुआं ससुराल में रह रही है। आए दिन इस बात की शिकायत करती है कि ससुर उसके साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास करता है। सूने कमरे में अकेले घुस आता है। पति अपने पिता के खिलाफ कोई बात सुनने को तैयार नहीं है।

बार-बार शिकायत करने पर पीटते हैं और ससुराल से चार पहिया गाड़ी दहेज के रूप में लाने की बात कहते हैं। सोमवार की रात को ऊषा की घर में ससुर उद्रराज और पति नीरज से कहासुनी हो गई। इसके चलते ऊषा के साथ मारपीट की गई। ऊषा ने पिता को फोन किया। रात सवा 11 बजे कर्वी से ऊषा के पिता रामनाथ बांदा आ गए। पिता का कहना है कि जैसे ही हम लोग गाड़ी से उतरकर लड़की के घर घुस रहे थे, तभी दरवाजे पर ससुर उद्रदराज, दामाद नीरज, उद्रराज का भतीजा राहुल ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। ससुर हाथ में ईंटा, राहुल तमंचा और नीरज भी हथियार लिए हुए था। सीआरपीएफ जवान रामनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि सोमवार रात से अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न ही उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया है। रात गुजर जाने के बाद मंगलवार को दो बजे जब मीडिया ने इस मामले में दखलंदाजी की तब लगभग दो बजे के आसपास रामनाथ का मेडिकल परीक्षण पुलिस ने कराया। बहू ऊषा देवी की तहरीर पर नगर कोतवाली में पति नीरज, ससुर उद्रराज, ननद सुनीता, देवर बंटी व राहुल के खिलाफ धारा 498-ए, 323, 504, 506, 354 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बहू ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

बांदा। बहू ऊषा ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि उसका ससुर उसके कमरे में बिना कुछ बोले और आवाज लगाए ही घुस आते हैं। बहू ने यह भी कहा कि उसके ससुर उसके साथ छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। ऊषा ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसके पिता की छेड़खानी की हरकत की शिकायत वह अपने पति नीरज से करती है तो उसका पति कहता है कि वो जैसा कहते हैं, वैसा करो।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित हुवा ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

2 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

3 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

7 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

7 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

8 hours ago