Categories: Kanpur

नसेनी घाट में मशीनें छलनी कर रहीं केन की कोख

प्रत्युष मिश्रा

नरैनी (बांदा)। नसेनी केन नदी के घाट में खुलेआम मशीनों से अवैध खनन कार्य जारी है। स्थनीय प्रशासन पूरी तरह अवैध खनन रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा। बता दंे की क्षेत्र में मौजूद केन सहित बागै, रंज आदि नदियों में जगह जगह अवैध बालू के खनन का कार्य हो रहा है। नसेनी गांव इस्थित केन नदी घाट में दोनों प्रदेशो के माफिया मिलकर भारी भरकम मशीनों के जरिए खुलेआम अवैध खनन कार्य मे लगे हुए है

मध्य प्रदेश की तरफ से बारबंद और नसेनी घाट पर प्रदेश के बालू माफिया आपसी मिलीभगत से खनन कार्य को अंजाम दे रहे हंै। उक्त मामले पर स्थनीय प्रशासन अंजान बना हुआ है। बता दें पूरे इलाके में अवैध बालू के निकासी का कार्य जारी है। बागै किनारे स्थित गुढ़ा बसरही, नौगवां, रामनगर, मोगौरा, दिवली, पथरा गांवो के घाटों में दिन रात अवैध बालू की निकासी की जा रही है। साथ ही रंज नदी किनारे के गोपरा, माहोरछा, पंचमपुर, बरकोला आदि गांवों में बालू खनन का कार्य किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

4 hours ago