प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाला। पार्टी कार्यालय से अशोक स्तंभ तिराहे पर निकाले गए कैंडिल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।
खून का बदला खून से लेना चाहिए
बांदा। बुंदेलखंड जन अधिकार मूवमेंट के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू कुशवाहा तिंदवारा ने की। बैठक में विगत दिनों पुलवामा में वीर शहीद सैनिकों के प्रति मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू कुशवाहा ने कहा कि आतंकवादियों ने जो कायराना आत्मघाती हमला हमारे वीर शहीद सैनिकों पर किया है, उसका सरकार को मुंहतोड़ जवाब देकर खून का बदला खून से लेना चाहिए। पूरा देश आक्रोशित है। सरकार को अभियान चलाकर आतंकवादी संगठनों केा मिटा दे। पुलवामा में हमारे वीर सुरक्षा जवानों पर हुए कायराना हमले ने पूरे मुल्क को झकझोर दिया है, जिससे गहरा दुख व्याप्त है। अध्यक्ष एमजे अहमद ने कहा कि हमारे देश के लिए लहू बहाने वाले वीर सैनिकों के परिवारों के साथ पूरा देश है। वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ न जाए। उनका बदला जरूर लिया जाए। बैठक में संगठन जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, मातादीन वर्मा, दिनेश ्रपजापति, अनीस अहमद उर्फ सानू, धर्मेन्द्र कुमार नामदेव, अनिल सिंह राजपूत और रामराज अनुरागी, अब्दुल रफीक कार्यकारिणी सदस्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…