रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :घोसी नगर के कस्बा खास बाजार में सोमवार की देर शाम को दो पक्ष आमने सामने हो गये और मारपीट कर लिये । जिसमें मारपीट के दौरान एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये । जिसको लेकर एक पक्ष ने घोसी कोतवाली में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं तो दूसरा पक्ष ने लाठी डंडे से लैस होकर घर पर पहुंच गाली देने के साथ ही लड़कियों से छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।
घोसी कोतवाली में दर्ज मुकदमे के अनुसार सोमवार की शाम सात बजे के आस पास घोसी नगर के मलिकपुरा निवासी सुफियान पुत्र इरफान और इनके साथियों को खटिक टोला निवासी मनीष , गोविन्द , सुधाकर एवं संतोष पुत्रगण अज्ञात सहित दस पंद्रह लोगों के गिरोह ने पकड़ कर बुरी तरह से मारने पीटने लगे और आपत्तिजनक शब्द के नारे बोलने को कह रहें थे । जब ऐसा करने से माना कर दिया तो मारपीट कर घायल कर दिये और साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश करने लगे ।इस मारपीट में मलिक पुरा कस्बा खास निवासी 18 वर्षीय अबुबकर पुत्र अबुलफैज ,22 वर्षीय खुर्शीद खान पुत्र इम्तेयाज एवं 17 वर्षीय सुफियान पुत्र इरफान घायल हो गये । इस सम्बन्ध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सुफियान की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही हैं । वही इसी मामले में दूसरा पक्ष ने घर पर लाठी डंडे लेकर आकर गाली देने के साथ ही लड़कियों से छेड़खानी का आरोप लगाया हैं । फिलहाल घोसी कोतवाली पुलिस दोनों ही आरोप प्रत्यारोप की छानबीन कर रही है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…