आफताब फारुकी
नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में बुधवार को तीन तलाक और नागरिकता संशोधन सहित 11 बिल पेश किए जाएंगे। इनके अलावा इनमें मानव तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट बिल, पर्सनल लॉ (संशोधन) विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, कंपनी (संशोधन) विधेयक, मध्यस्थता एवं सुलह (संशोधन) विधेयक, नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र विधेयक, आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक, और संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक शामिल हैं।
वहीं लोकसभा में राफेल डील पर कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। राज्यसभा में कायम गतिरोध मंगलवार को लगातार सातवें दिन भी जारी रहा और समाजवादी पार्टी सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे की वजह से उच्च सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद आखिरकार दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। मंगलवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे उच्च सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस और राजद के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गए।
हंगामे के बीच ही आसन की अनुमति से वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं केन्द्र प्राधिकरण विधेयक 2019 विधेयक पेश किया। वहीं सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चलचित्र (संशोधन) विधेयक पेश किया। हंगामे के बीच ही सपा के रामगोपाल यादव ने फिर अपना मुद्दा उठाने का प्रयास किया। किंतु उपसभापति हरिवंश ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री गोयल ने कहा कि यादव जो मुद्दा उठाना चाहते हैं, उसे राज्यसभा में नहीं उठाया जा सकता क्योंकि वह राज्य से जुड़ा मुद्दा है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…