मनोज गोयल
रामपुर – पिछले करीब 4 सालो से कोसी मार्ग स्थित शमशान घाट को जाने वाले मार्ग पर हमेशा जलभराव ही रहता है और बारिश के दिनों में मार्ग नदी का रूप ले लेता है लेकिन रामपुर जिला प्रशासन को इसकी कोई सुध ही नही है। सन 2016 में भी कई युवाओं ने इस सड़क को ठीक करवाने के लिए आंदोलन किये तथा प्रशासन द्वारा सुध न लेने पर स्वयं कार सेवा भी की गई थी ।
लेकिन आज तक न तो सरकार से पैसा मिला और न ही प्रशासन द्वारा मार्ग को ठीक करवाया गया । पिछले साल भी कुछ युवकों ने आगापुर सड़क के लिए आंदोलन किया तथा तत्कालीन डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह को ज्ञापन दिया गया तो डीएम साहब ने कांग्रेस नेता प्रधान सचिन त्रिवेदी पर मुकदमा दर्ज करवा दिया था । अब रामपुर के युवा भी अपने ऊपर मुकदमा दर्ज होने से बचने के लिए प्रशासन से शिकायत नही कर पा रहे है उन्हें डर है कि कही उन पर भी शिकायत के बदले प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज न हो जाये । शहर के बहुत से गणमान्य व्यक्तियों की मृत्यु के बाद चिता को इसी मार्ग से लेके जाया गया जिसमें मौजूदा सरकार के नेता भी शामिल हो चुके है । अंतेष्टि के दौरान तो सभी नेता व पदाधिकारी मार्ग को ठीक करवाने के लिए आपस मे बात चीत तो करते है लेकिन घर जाकर भूल जाते है और रामपुर की जनता को बार बार एक डेढ़ फीट पानी और कीचड़ से ही चिता को ले जाना पड़ता है ।
आये दिन लोग शोशल मीडिया के माध्यम से जर्जर मार्ग की फ़ोटो प्रशासन को भेझते रहते है लेकिन रामपुर जिला प्रशासन तथा मौजूदा सरकार के मंत्री तथा सांसद आंखे मूंद कर बैठे है । लोकसभा के चुनाव नजदीक है अगर अब भी प्रदेश सरकार के मंत्री और केंद्र सरकार के सांसद इस मार्ग को नही ठीक करवाते है तो आने वाले समय मे सरकार को रामपुद में इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…