अधिवक्ता जुडवा बच्चों के हत्यारोपियों की नही करेंगे पैरवी
प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। सोमवार को जनपद अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी की आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद चित्रकूट से अपहृत हुये जुडवा बच्चों की जघन्य हत्याकाण्ड के परिप्रेक्ष्य में अधिवक्तागण आक्रोशित रहे। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हमारे जनपद का कोई अधिवक्तागण ऐसे कू्रर अपराधियों की पैरवी नही करेगा। यदि किसी अधिवक्ता को उनकी पैरवी करते हुये देखा गया तो उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस जघन्य हत्याकाण्ड को लेकर सोमवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अन्त में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगणों ने खडे होकर दो मिनट क मौन धारण कर बच्चों की आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
कोल्ड चैन हैण्डलर प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ
बांदा। शीत श्रृंखला प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों को सुचारू रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के लिये रीढ के समान है। शीत श्रृंखला प्रबंधक सिर्फ बैक्सीन की देख रेख ही नही करते बल्कि शिशु व मातृ मृत्युदर को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यह उद्गार मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार ने सभागार में कोल्ड चैन हैण्डलर प्रशिक्षण का उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये।
सोमवार को जनपद के सभी कोल्ड चैन स्थानों के प्रबंधकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी शीत श्रंृखला प्रबंधकों को शीत श्रृंखला आपूर्ति प्रबंधन, दस जानलेवा बीमारियों, नियमित टीकाकरण सारणी, प्रबंधकों के दायित्व व कोल्ड चैन उपकरणों के रख रखाव आदि के बारे में प्रशिक्षकों द्वारा समझाया गया। प्रशिक्षक दल में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर बी पी वर्मा, यूनीसेफ रीजनल कोआर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, फुजैल अहमद, यूएनडीपी के प्रदीप कुमार व नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की एआरओ राधा शर्मा उपस्थित रही। प्रशिक्षण में समस्त ब्लाकों व कोल्ड चैन प्वाइंट के कोल्ड चैन हैण्डलर उपस्थित रहे।
रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में करें पूराः डीएम
– जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
– बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला लेखा प्रबंधक का रोंका वेतन
बांदा। जनपद के स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने रिक्त पदों में अभी तक भर्ती कार्यवाही पूरी न होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि समस्त भर्तियों को एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाये।
समीक्षा के प्रथम चरण में डाक्टर संतोष गुप्ता एसएमओ ने नियमित टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशल यादव ने जिले में कार्यरत समस्त राष्टीय कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही यूनीसेफ की गरिमा सिंह ने पोषण मिशन के सम्बंध में कार्यवृत्ति प्रस्तुत की। जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त सम्बंधित विभाग कार्ययोजना बना कर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करें। जनपद को पूर्णतया कुपोषण मुक्त बनाये। मालुम हो कि जनपद में कुपोषित बच्चों की संख्या 46 प्रतिशत है जो कि बहुत ही दयनीय स्थिति है। त्वरित लक्ष्य प्राप्त हेतु जिलाधिकारी ने डीपीओ तथा यूनीसेफ से गरिम सिंह को एक दिवसीय अन्तराल पर सीएमओ के साथ बैठक कर प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट का आंकलन करें एवं सुपोषण कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बना लक्ष्य की प्राप्ति करें। इसी कार्यक्रम के तहत एक मार्च से सात मार्च तक बाल पोषण सप्ताह मनाया जायेगा। आगामी दस मार्च से चलने वाले पोलियों कार्यक्रम के विषय में डाक्टर बीप ी वर्मा ने कार्ययोजना प्रस्तुत किया। समीक्षा दौरान स्वास्थ्य विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बहुओं के 51 एवं आशा संिगनी के 14 रिक्त पदों में अभी तक भर्ती कार्यवाही पूरी न होने पर जिलाधिकारी ने काफी रोष व्यक्त किया। साथ ही एक सप्ताह के अन्दर सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिये। समीक्षा के अगले क्रम में जनपद में चिन्हित महुआ एवं बडोखर ब्लाक में हेल्थ बेलनेस सेन्टर की समीक्षा दौरान महुआ एमओआईसी द्वारा त्वरित कदम न उठाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिला लेखा प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त स्टाफ को आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद में 90 प्रतिशत मतदान हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संतोष कुमार, डाक्टर बी पी वर्मा, आर एन प्रसाद, संतोष गुप्ता, इसरत जहां, गरिमा सिंह, सीडीपीओ, एनएचएम स्टाफ एवं अपर सूचना अधिकारी शारदा निषाद उपस्थित रही।
सपा कार्यालय में आयोजित हुई शोकसभा
बांदा। दो दिन पूर्व चित्रकूट जनपद के दो सगे भाईयों का अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी। उनकी आत्मा की शान्ति के लिये समाजवादी पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन धारण करके मृत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी ने कहा कि यह एक हृदय विदारक घटना है। जिसमें सम्पूर्ण जनमानस को हिलाकर रख दिया है। इसमें लित्प लोगों को कडी से कडी सजा दी जाये। इस मौके पर हाजी शकील अली, अशोक सिंह गौर, प्रदीप यादव, रामबाबू यादव, मनोज वर्मा, अशोक भागवानी, प्रदीप जडिया, मुशीर अहमद, अमीर खान, शकील, लखनलाल, हिम्मत सिंह, मुन्ना राईन, रूकशाना हाशमी, रानी देवी, किरन यादव, सुनीता रैकवार, नन्दकिशोर यादव, उर्मिला वर्मा, रेखा धुरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।