बच्चों को टीका लगाकर सीएमओ ने किया जे०ई० टीकाकरण अभियान का उद्घाटन

अंजनी राय

मऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जापानी इन्सेफ्लाईटिस (जेई) आज से 8 मार्च तक चलाया जाएगा। इस क्रम में जेई टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु आज सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनपुरा के मुस्तफाबाद ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चन्द्र सिंह ने बच्चों को टीका लगाकर अभियान का शुभारंभ कियाl
इस अभियान के संचालन का मुख्य उद्देश बच्चों को संक्रामक रोगों एवं गंभीर बीमारियों से बचाना एवं जनसमुदाय को इन बीमारियों के बारे में प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत कराना है| पूरे जनपद में 2.7 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है जिसके लिए 2163 सत्रों का आयोजन किया जाएगा| इस अभियान के सञ्चालन हेतु 309 टीमें 30 सेक्टर पर्यवेक्षक (चिकित्सक) की टीम गठित की गई है|
विशेष जेई टीकाकरण अभियान के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अंतर्गत 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के उन सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी भी कारण से जेई टीकाकरण के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित रह गए हैं| इस अभियान के अंतर्गत सभी उच्च जोखिम एरिया जैसे ईट भट्ठे ,झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सभी बच्चों को विशेष ध्यान देते हुए उनका टीकाकरण किया जाएगा|
जापानी बुखार के लक्षणों एवं बचाव के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जापानी इन्सेफेलाइटिस फैलाने वाले कुछ संभावित विषाणु जापानी इन्सेफेलाइटिस विषाणु, संक्रमण के पश्चात बीमारी का कोई विशेष इलाज नहीं है| लेकिन बीमारी का शुरू में ही पता चल जाने से उपचार जल्दी किया जाए तो ऐसी स्थिति में पीड़ित बच्चे या व्यक्ति की जान को बचायी जा सकता है|
समय से टीकाकरण, साफ-सफाई से रहना, गंदे पानी के संपर्क में आने से बचना ही बीमारी के महत्वपूर्ण बचाव हैं| मच्छरों से बचाव, घरों के आसपास पानी न जमा होने देना| बच्चों को ताज़ा, बेहतर एवं संतुलित खान-पान देना| उन्होंने बताया कि बच्चों में यह रोग ज्यादा दिखने को मिलता है, ऐसे में कोशिश करें कि बच्चों को पूरे कपड़े ही पहनाएं ताकि उनका शरीर ढका रहे|
इस अवसर पर यूनिसेफ की डीएमसी सरोज राणा, कोल्ड चैन मैनेजर कामाख्या मौर्य, रतनपुरा के अधीक्षक डॉ. एच. आर. सोनी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बिपिन कुमार शर्मा, बीपीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सदस्य मौजूद रहे|

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *