Categories: UP

एम0 जी0 डी0 एस0 डी0 स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

नौशाद अंसारी

संवाददाता नूरपुर

स्कूल के छात्रों ने शतः प्रतिशत 98%07 तथा 99% परीक्षाफल लाकर अपने अभिभावकों व अध्यापकों का किया नाम रोशन
शनिवार को मुरादाबाद मार्ग स्थित एम0 जी0 डी0 ऐस0 डी0 पब्लिक स्कूल गोहावर का 2018 एवं 2019 का वार्षिक परीक्षाफल कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 11 तक का परीक्षा परिणाम घोषित कर स्कूल के प्रांगण मे छात्रोंओं लेकर एक ग्रेजुऐशन शरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार व विद्यालय के ऐडमिनिश्टर श्रीमती कल्पना सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम ग्रेजुऐशन शरेमनी का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक दीपक कुमार ने किया जिसकी अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्र्धानाचार्य शुधांशू शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन मे छात्र छात्राओं को बताया कि छात्र छात्राएँ इसी तरह जीवन मे महनत ओर लगन से शिक्षा मे सफलतापूर्वक आपना शतःप्रतिशत दें तकी आगे चलकर व छात्र अपना भविष्य बना सके उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को सफलता की प्रति कामना भी
इस अवसर पर स्कूल के नर्सरी से लेकर कक्षा यू0 के0 जी 0 में छात्रा माही भाटी। कक्ष प्रथम से लेकर कक्षा पाँच मे आध्या भार्द्वाज।एवं कक्षा छः से लेकर कक्षा आठ मे खूशी चोहान। तथा कक्षा नो से लेकर कक्षा ग्यारह में पायल रानी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया द्वितीय तथा त तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को भी विद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र कुमार द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया इस मोके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य शुधांशू शर्मा, विद्यालय की ऐडमिनिश्टर श्रीमती कलापना शर्मा, दीपक कुमार, अंकित पाण्डे, कंचन चोहान, कोमाल राजपूत, शीतल चोधरी, धारजा चोधरी, नरैश कुमार, धीरज कुमार,शुरैन्द्र कुमार आर0 एस0 मिश्रा, गुजल। शरामा सुनीता चोहान विपिन चोहान, अनीता चोहान, फरहत जहाँ, सुदेश चोधरी, प्रति चोहान नेहा चोहान आदी विद्यालय का अध्यापक तथा अभिभावक मोजूद रहे कार्यक्रम का समापन मे विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने अपनी कवीता के माध्यम से छात्रों के अभिवावक को एक संदैश भी दिया की सभी अभीवावक अपने बच्चों को शिक्षित बनाएँ ताकी आगे चल कर वह बच्चे अपना व अपने देश का नाम रोशन करें

aftab farooqui

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

4 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

4 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

4 hours ago