उमेश गुप्ता
डायल 100 की दो वाहनों ने चोटिलो को पहुंचाया अस्पताल
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड-देवरिया राजमार्ग पर तुर्तीपार रेगुलेटर के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे तिलकोत्सव से वापस जा रही एक बोलेरो गिट्टी लदी खड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। इस घटना में इलाज दौरान राहुल पाण्डेय (40) व सीताराम सिंह (65) नामक दो लोगो की जहां मौत हो गयी वहीं छः लोग बुरी तरह चोटिल हो गए है। इन चोटिलो मे दो की दशा चिंता जनक बताई गई है। उन्हें चिकित्सक डा. साजिद ने प्राथमिक उपचार के बाद विना इन्जरी नोट किये आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बोलेरो चालक घटना होने से पूर्व ही बोलेरो से कूद कर फरार हो गया। 100 नम्बर की दो वाहनों के सहारे उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने पुलिस चौकी प्रभारी सीयर योगेन्द्र सिंह सहित सदल बल के साथ सभी चोटिलो को सीएचसी सीयर में उपचारार्थ दाखिल कराया।
जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तकिया धरहरा से शुक्रवार को क्षत्रिय परिवार से बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम निब्बू कबीर पुर में तिलकोत्सव के कार्यक्रम में लगभग आधा दर्जन से ऊपर चार पहिया वाहनों पर सवार होकर शामिल होने गए हुए थे। तिलकोत्सव समाप्त होते ही भोजन करके एक बोलेरो सीट बराबर लोगो को बैठाकर वापस घर के लिए चल दिया और चालक ने यहां तुर्तीपार में सिंचाई विभाग के रेगुलेटर के समीप गिट्टी लदी हुई खड़ी ट्रक के पीछे जाकर बुरी तरह भीड़ गयी। चालक घटना से पूर्व ही बोलेरो से कूदकर फरार होना बताया जा रहा है। ऐसी चर्चा थी कि चालक अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था जिसके कारण यह भीषण हादसा ही गया।
चोटिलों में ग्राम धरहरा के विक्रम सिंह (63), श्रीकान्त पाण्डेय (68), श्रीराम सिंह (65), योगेन्द्र सिंह (50), व्यास मणि शुक्ला (70) व विहार प्रान्त के सिवान जिला अन्तर्गत थाना गुठनी के ग्राम जतउर निवासी भगवान सिंह (50) को बलिया सदर अस्पताल में रेफर किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने वारिस के अभाव में पुलिस को दोनों मृतकों की सूचना पुलिस को भेज दी थी। बाद में अन्य साथी व परिजन भी पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की। जिनमे हाहाकार मच गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया है।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…