अंजनी राय
मऊ : लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्काट) व स्टैटिक सर्विलांस टीम की बैठक जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। जिलाधिकारी द्वारा उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्काट) व स्टैटिक सर्विलांस टीम को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों को बताते हुए जनपद में शक्ति के साथ आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन उडनदस्ता सक्रिय है जो सिफ्टवार कार्य करेगा। उड़नदस्ते में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी, एक वीडियों ग्राफर व तीन से चार पुलिस आरक्षी होंगे। उड़नदस्ता विधानसभा में नगदी का अवैध आदान-प्रदान, शराब का वितरण, भेट या अन्य कोई संदेहात्मक वस्तु जो मतदाताओं को घुस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही होगी, उसका पता लगाकर व विधि सम्मत कार्रवाई भी करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के व्यापारी वर्ग व जनसामान्य से यह भी अपील की गई कि बिना वैध प्रमाण पत्रों के 50 हजार से अधिक की नगदी, शस्त्र व अन्य कोई भी वस्तु लेकर ना चलें। अवैध वस्तुओं/सामानों के पकडे़ जाने पर आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त सीओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी, खंड विकास अधिकारी रजनीश सिंह, समस्त उड़नदस्ता/स्टैटिक सर्विलांस की टीम के कार्यकारी मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…