अंजनी राय
बलिया : कभी-कभी साधारण की असावधानी से कितने गंभीर संकट उत्पन्न हो जाते हैं जिसका खामियाजा बड़े समूह को भुगतने पड़ते हैं। ऐसी ही परिस्थतियां जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षा के प्रथम दिन ही उत्पन्न हो गई। बीएससी प्रथम वर्ष रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो गया जिससे परीक्षा निरस्त कर दी गई। मथुरा पीजी कालेज के केंद्र व्यवस्थापक एवं नोडल अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि नोडल केंद्र से नौ परीक्षा केंद्रों का संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई है।
परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व सोमवार को रात्रि में ही विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ कि मंगलवार को प्रथम पाली में बीएससी प्रथम वर्ष रसायन विज्ञान की परीक्षा को द्वितीय पाली में सम्पन्न कराया जाएगा। मंगलवार को सुबह सभी परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र एवं कापियां लेने आए उत्तरदायी व्यक्तियों को विश्व विद्यालय के इस निर्णय से अवगत करा दिया गया था लेकिन रसड़ा के ही नरायणपुर में स्थित हीरानंद महाविद्यालय में उक्त परीक्षा असावधानी के कारण प्रथम पाली में ही सम्पन्न करा दिया गया। इसकी जानकारी होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा केंद्रों तथा परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में विश्व विद्यालय के कुल सचिव संजय कुमार के निर्देश पर अग्रिम आदेश तक उक्त प्रश्न पत्र की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया।
ए0 जावेद वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा छठ पर्व के अवसर पर गंगा घाटों…
संजय ठाकुर डेस्क: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हृषिकेश रॉय, जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस राजेश…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार को आज फिर एक बार जोर…
ईदुल अमीन डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी टल गई है। बताया जाता…
मो0 कुमेल डेस्क: बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव में 29 अक्टूबर को…
आफताब फारुकी डेस्क: एक 9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में कोर्ट ने…