अंजनी राय
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोचिंग जा रही छात्रा को वैलेंटाइन डे के दिन अगवाकर पंजाब के अमृतसर ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक खोजबीन के दौरान उन्हें जानकारी हुई तो वह अमृतसर पहुंचे जहां से कमरे में बंद लड़की को बरामद किया गया। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों की शिकायत के मुताबिक बलिया जिले के नरहीं थनाक्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 11 की छात्रा वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन कोचिंग जा रही थी। रास्ते में ही उसे भरौली निवासी पिंटू यादव, कृष्णा और त्रिदेव चौरा कथूरिया निवासी अपनी बातों में फंसाया और बहला-फुसलाकर किसी गाड़ी से पंजाब प्रांत के अमृतसर ले गए। वहां तीनों ने एक कमरा किराए पर लिया और उसी में लड़की को बंद कर बारी-बारी से उसेक साथ गैंगरेप किया। इधर लड़की जब कोचिंग से घर नहीं लौटी तो परिजनों ने परेशान होकर खोजना शुरू किया और जब वह नहीं मिली तो नरहीं थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दे दी। इस बीच परिजनों ने खोजबीन जारी रखी।
घरवालों का दावा है कि उन्हें किसी तरह से पता चला कि उनकी बेटी अमृतसर में है तो वहां तो रिश्तेदारों को खबर कर वहां पता करने भेजा। रिश्तेदार पहुंचे तो वहां पाया कि लड़की को कमरे में बंद कर रखा गया था। ताला खुलवाकर लड़की को कमरे से निकालकर 28 फरवरी को बलिया पहुंचे। वहां उसने परिजनों को पूरी आपबीती सुनायी। तीनों आरोपियों के खिलाफ नरहीं थाने में गैंगरेप के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर दी गयी।
पुलिस ने पॉक्सो व एससीएसटी एक्ट समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लड़की का मेडिकल मुआयना कराया। एसपी देवेन्द्रनाथ ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…