अंजनी राय
बलिया: लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का अनुपालन कराने के प्रति प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव भी विधानसभा क्षेत्र बलिया सदर व फेफना की विभिन्न टीमों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने टीम के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खासकर उड़नदस्ता टीम को निर्देश दिया कि एक ही जगह पर चेकिंग ना हो। प्रतिदिन स्थल बदल-बदल कर चेकिंग किया जाए। टीम के कुछ सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
एसडीएमसी श्रीवास्तव ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को निर्देश दिया कि चेकिंग अभियान के तहत किसी विशेष जगह हो रही चेकिंग नहीं हो, बल्कि स्थल बदल-बदल कर वाहनों की चेकिंग करें। जिले में सबसे अधिक नकदी पकड़ने वाली टीम की उन्होंने सराहना भी की। कहा कि इसी तरह पूरे मनोयोग से निर्वाचन का कार्य हो तो निश्चित रूप से चुनाव आयोग की मंशा के अनुसार सकुशल चुनाव संपन्न हो जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कहीं नकद रुपये पकड़ा जाए तो उसे बकायदा जीडी में दर्ज करते हुए जरूरी कार्रवाई करें। नकदी को छोड़े जाने से पहले जरूरी औपचारिकताओं का ख्याल जरूर रहे। वीडियो निगरानी व अवलोकन टीम को भी अपने कार्य के प्रति सजग रहने को कहा। बैठक में तहसीलदार गुलाब चंद्र सीओ सदर अवधेश चौधरी, बीडीओ हनुमानगंज राजेश यादव, बीडीओ दुबहड़ कपिलदेव राम व अन्य टीमों के सदस्य मौजूद थे।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…