अंजनी राय
बलिया: लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का अनुपालन कराने के प्रति प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव भी विधानसभा क्षेत्र बलिया सदर व फेफना की विभिन्न टीमों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने टीम के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खासकर उड़नदस्ता टीम को निर्देश दिया कि एक ही जगह पर चेकिंग ना हो। प्रतिदिन स्थल बदल-बदल कर चेकिंग किया जाए। टीम के कुछ सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
एसडीएमसी श्रीवास्तव ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को निर्देश दिया कि चेकिंग अभियान के तहत किसी विशेष जगह हो रही चेकिंग नहीं हो, बल्कि स्थल बदल-बदल कर वाहनों की चेकिंग करें। जिले में सबसे अधिक नकदी पकड़ने वाली टीम की उन्होंने सराहना भी की। कहा कि इसी तरह पूरे मनोयोग से निर्वाचन का कार्य हो तो निश्चित रूप से चुनाव आयोग की मंशा के अनुसार सकुशल चुनाव संपन्न हो जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कहीं नकद रुपये पकड़ा जाए तो उसे बकायदा जीडी में दर्ज करते हुए जरूरी कार्रवाई करें। नकदी को छोड़े जाने से पहले जरूरी औपचारिकताओं का ख्याल जरूर रहे। वीडियो निगरानी व अवलोकन टीम को भी अपने कार्य के प्रति सजग रहने को कहा। बैठक में तहसीलदार गुलाब चंद्र सीओ सदर अवधेश चौधरी, बीडीओ हनुमानगंज राजेश यादव, बीडीओ दुबहड़ कपिलदेव राम व अन्य टीमों के सदस्य मौजूद थे।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…