मो. कैफ
वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद वही लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध एवं अपराधियों को नियंत्रण में लाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं. वाराणसी पुलिस द्वारा इसी के मद्देनजर आज वाराणसी के लोहता थाना अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है लगभग ढाई कुंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 35 लाख आंकी जा रही है वहीं 3 अभियुक्त गिरफ्तार हुए जिनके पास गाड़ी भी बरामद की गई है.
आपको बताते चले की वरिष्ठ पुलिस आनंद कुलकर्णी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 3 अभियुक्त ने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है जिसकी पुलिस को सूचना मिलती रहती थी। लेकिन उसको पकड़ने में हमेशा ही पुलिस असफल रही। कुछ दिन पहले जो मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद जब पुलिस ने हरकत में आते हुए इन लोगों को गिरफ्तार किया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि ऐसी कई घटनाओं को हाईवे पर इन्होंने किया है। जब अभियुक्तों की गाड़ी को चेक किया गया तो लगभग ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 35 लाख बताया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल सिहं, अंकित श्रीवास्तव व संतोष सिंह है। वही मौके से फरार अभियुक्तों में मनीष सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी टकटकपुर, थाना कैंट ,वाराणसी, अशोक राजभर पुत्र राजनाथ राजभर निवासी मढ़ौली, थाना-मण्डुआडीह, वाराणसी, राजू जायसवाल पुत्र अज्ञात निवासी सामनेघाट, थाना लंका वाराणसी।
गिरफ्तारी टीम
क्राइम ब्रान्च, वाराणसी उ.नि. विक्रम सिंह (प्रभारी क्राइम ब्रान्च), उ.नि. प्रदीप यादव, हे.का. सुमन्त सिंह, हे.का. पुन्देव सिंह, हे.का. सुरेन्द्र मौर्य, हे.का. घनश्याम वर्मा, हे.का. रामभवन यादव, हे. का. श्याम लाल गुप्ता,का. रामबाबू, का. चन्द्रसेन सिंह, का. कुलदीप सिंह व का.चा. सुनील राय । .
लोहता थाना
राकेश कुमार सिंह (थानाध्यक्ष लोहता), उ.नि. शैलेश प्रताप सिंह, उ.नि. राजबहादुर सिंह,उ.नि. विजयकान्त यादव, हे.का. संजय सिंह, का. राजेश कुमार,का. बबलू गौड़,का. शंकर राम का. धीरज कन्नौजिया व का. चा. मैनेजर चौहान थाना लोहता, वाराणसी
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…