Categories: Crime

वाराणसी क्राइम ब्रांच और आदमपुर पुलिस को मिली सटोरियों पर बड़ी सफलता, 3 हिरासत में

अनुपम राज

वाराणसी। वाराणसी क्राइम ब्रांच और आदमपुर पुलिस को संयुक्त कार्यवाही में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते तीन सटोरिये को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ अदद मोबाइल फोन, एक अदद टेलीवीजन, एक अदद सेटअप बाक्स, एक अदद कैल्कुलेटर, 11 अदद रजिस्टर व सट्टे की बुकिंग से मिले कुल आठ लाख दस हजार रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 28।3।19 को क्राइम ब्रांच की टीम व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर आशुतोष ओझा मय पुलिस बल के गोल गड्डा तिराहे पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वार्ता कर रहे थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया विजयीपुर में नितिन पाण्डेय उर्फ सनी पाण्डेय अपने मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खेलवा रहा है। जिसके पास सट्टे से जीते गये काफी पैसे भी इकट्ठा हैं। जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है।

इस सूचना पर विश्वास कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश-निर्देश प्राप्त कर मुखबिर द्वारा बताये गये घर को भागने वाले रास्तों की घेरा बंदी कर छिप कर आवाज सुनी गयी तो अन्दर से आवाज सुनायी दिया कि आपका पैसा मुम्बई  इण्डियन्स पर लगा देता हू, आज  का भाव 90 पैसा है। यह बात को सुनकर हम पुलिस बल को विश्वास हो गया कि यहा सट्टा खेला व खेलवाया जा रहा है। तत्पश्चात दरवाजा खोलवाया गया तो एक व्यक्ति दरवाजा खोलता है और पुलिस को देख कर वापस मकान की दूसरी मंजिल की ओर भागते हुए एक कमरे में घुसता है। जहां पहले से ही दो और व्यक्ति मौजूद मिले।

पुलिस बल द्वारा तीनों व्यक्तियों से पूछतांछ किया गया तो पहले ने अपना नाम नितिन पाण्डेय उर्फ सनी पाण्डेय, प्रकाश निगम व तीसरे ने अपना नाम गुड्डू सोनकर बताया। कमरे व तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो आठ अदद मोबाइल फोन, एक अदद टेलीवीजन, एक अदद सेटअप बाक्स, एक अदद कैल्कुलेटर, 11 अदद रजिस्टर व सट्टे की बुकिंग से मिले कुल 810000/-आठ लाख दस हजार रूपये बरामद हुए।

हिरासत में लिए गए अभियुक्तगण क्रमशः नितिन पाण्डेय उर्फ सनी पाण्डेय पुत्र दिलीप पाण्डेय निवासी विजयीपुर कोनिया थाना आदमपुर वाराणसी, व गुड्डू कुमार सोनकर पुत्र भरत लाल सोनकर निवासी एस-1/31 सेन्ट्ल जेल शिवपुर वाराणसी, एवं प्रकाश निगम पुत्र अशोक निगम निवासी ई/54 यमुना नगर थाना आदमपुर वाराणसी ने पूछतांछ के क्रम में बताया गया कि हम लोगों द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा खेलवाया जाता है। हम लोग अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर बुकिंग करते है व अपने लोगों के माध्यम से भी लोगों के पैसे की बुकिंग करते है जिनका हिसाब रजिस्टर में लिख लेते है। मैच शुरू होते ही हम लोग एक जगह बैठकर टीवी मे लाइव प्रसारण देखते हुए लोगों का पैसा मोबाइल फोन के माध्यम से बुकिंग कर लेते हैं एवं कोड भाषा में बात करते हैं। जो लोग पैसा लगाते है उनको प्रतिदिन का भाव कोड भाषा में बताते हैं, जैसे आज का भाव 90 पैसा है। मैच से हारे व जीते गये पैसे की इमानदारी से लेन देन भी खुद व एजेण्टों के माध्यम से करते हैं।

पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगणों ने बताया कि जनपद के अन्य लोग भी सट्टा खेलवाते हैं, उनके बारे में भी बताया गया है और यह भी बताया गया है कि हम लोग जो पैसे जीतते हैं उसको अपने से ऊपर वाले सट्टाबाजों के यहां लगाते हैं, जो काफी बृहद पैमाने पर सट्टा खेलवाते हैं। अभियुक्तगणों द्वारा  बताये गये अन्य सट्टेबाजों के बारे में गहराई से छान बीन की जा रही है।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को मु0अ0सं0 72/19 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना आदमपुर वाराणसी में दर्ज कर बुक कर दिया है। बरामद आठ अदद मोबाइल फोन, एक अदद टेलीवीजन मय एक अदद सेटअप बाक्स, एक अदद कैल्कुलेटर, 11 अदद रजिस्टर, सट्टे की बुकिंग से मिले कुल आठ लाख दस हजार रूपये बरामद किया गया सील किया गया। इस कार्यवाही में क्राइम ब्रांच टीम के तरफ से विक्रम सिंह, प्रभारी क्राइम ब्रांच, उ0नि0 प्रदीप यादव, हे0कां0 पुनदेव सिंह, हे0कां0 सुमन्त सिंह, हे0कां0 घनश्याम वर्मा, हे0कां0 सुरेन्द्र मौर्या, आदि व थाना आदमपुर पुलिस के आशुतोष कुमार ओझा, प्र0नि0 आदमपुर, उ0नि0 सदानन्द  राय, प्र0चै0 हनुमानफाटक, उ0नि0 जयदीप सिंह, प्र0चै0 आदमपुर, कां0 श्रीप्रकाश, कां0 भीम कुमार गौड, कां0चा0 विजय कुमार पाण्डेय मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

छठ पर्व के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने किया तैयारियों का निरिक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

ए0 जावेद वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा छठ पर्व के अवसर पर गंगा घाटों…

41 seconds ago

सुप्रीम कोर्ट ने 1978 के अपने आदेश को पलटते हुवे दिया हुक्म ‘सभी निजी संपत्तियों को सरकार नही ले सकती है’

संजय ठाकुर डेस्क: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हृषिकेश रॉय, जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस राजेश…

3 hours ago

क्या ईरान के संभावित हमले से डर गए नेतान्याहू….? सुरक्षा की दृष्टि से टाल दिया बेटे की शादी

ईदुल अमीन डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी टल गई है। बताया जाता…

3 hours ago