धर्मेंद्र सिंह
महाराजगंज – ठूठीबारी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के अभियान में आज ठुठीबारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जब उसने हलकी मुठभेड़ के बाद बिहार निवासी एक अपराधी को अवैध असलहो संग हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अरमान पुत्र शाहिद बताया गया है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक के अभियान के तहत स्वाट टीम और ठुठीबारी थाना पुलिस मंत्रणा कर रही थी कि ज़रिये मुखबिर सुचना मिली कि बिहार का एक अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बंशबली जंगल की पुलिया के निकट है। यदि जल्दी किया जाए तो गिरफ़्तारी हो सकती है। सुचना पर विश्वास करते हुवे थाना ठुठिबारी प्रभारी छोटेलाल मय हमराही और टीम के साथ मौके पर पहुचे। मौके पर अपराधी ने पुलिस को देख कर फायर झोक दिया। इसके बाद जवाबी कार्यवाही करते हुवे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर अपराधी को घेर कर पकड़ लिया।
तलाशी जामा में उसके पास से एक कट्टा 315 बोर, एक आदत कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान पुत्र शाहिद निवासी ग्राम भेड़ीहारी थाना पुरुषोत्तमपुर पश्चिमी चम्पारण जिला बेतिया बताया। उसने बताया कि किसी अपराध हेतु वह महाराजगंज आया था और नियत अपराध वह शिकार की तलाश कर रहा था तभी पुलिस ने उसको धरदबोचा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ छोटे लाल मय हमराही एसआई अशोक कुमार, हेड का० रमेश चंद्र, हेड का० भगवान यादव, हेड का० राणाप्रताप सिंह, का० शक्ति कुमार पांडेय, व स्वाट टीम महाराजगंज के प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर मय हमराही हैड का० ओमप्रकाश यादव, का० अजय शर्मा, का० विजय चौधरी, का० आलोक पांडे, का० सदरेआलम शामिल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर 3/25 आर्म्स एक्ट में आरोपी अपराधी को बुक कर दिया है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…