Categories: Crime

महाराजगंज – मुठभेड़ में अवैध असलहे संग एक गिरफ्तार

धर्मेंद्र सिंह

महाराजगंज ठूठीबारी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के अभियान में आज ठुठीबारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जब उसने हलकी मुठभेड़ के बाद बिहार निवासी एक अपराधी को अवैध असलहो संग हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अरमान पुत्र शाहिद बताया गया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक के अभियान के तहत स्वाट टीम और ठुठीबारी थाना पुलिस मंत्रणा कर रही थी कि ज़रिये मुखबिर सुचना मिली कि बिहार का एक अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बंशबली जंगल की पुलिया के निकट है। यदि जल्दी किया जाए तो गिरफ़्तारी हो सकती है। सुचना पर विश्वास करते हुवे थाना ठुठिबारी प्रभारी छोटेलाल मय हमराही और टीम के साथ मौके पर पहुचे। मौके पर अपराधी ने पुलिस को देख कर फायर झोक दिया। इसके बाद जवाबी कार्यवाही करते हुवे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर अपराधी को घेर कर पकड़ लिया।

तलाशी जामा में उसके पास से एक कट्टा 315 बोर, एक आदत कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान पुत्र शाहिद निवासी ग्राम भेड़ीहारी थाना पुरुषोत्तमपुर पश्चिमी चम्पारण जिला बेतिया बताया। उसने बताया कि किसी अपराध हेतु वह महाराजगंज आया था और नियत अपराध वह शिकार की तलाश कर रहा था तभी पुलिस ने उसको धरदबोचा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ छोटे लाल मय हमराही एसआई अशोक कुमार, हेड का० रमेश चंद्र, हेड का० भगवान यादव, हेड का० राणाप्रताप सिंह, का० शक्ति कुमार पांडेय, व स्वाट टीम महाराजगंज के प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर मय हमराही हैड का० ओमप्रकाश यादव, का० अजय शर्मा, का० विजय चौधरी, का० आलोक पांडे, का० सदरेआलम शामिल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर 3/25 आर्म्स एक्ट में आरोपी अपराधी को बुक कर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

16 hours ago

अस्तांचल सूर्य को दिया व्रती महिलाओं ने अर्घ्य

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…

16 hours ago

शाहजहांपुर में खेत में जुताई के दरमियान मिला तलवारों, बन्दूको का ज़खीरा

फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…

16 hours ago

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मिला अदालत का ज़मानती वारंट, बोली ‘जिंदा रहूंगी तो अदालत में ज़रूर पेश होऊगी’

मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…

17 hours ago