Categories: BiharNationalPolitics

जब गिरिराज बोले मेरी लड़ाई जेल और बेल वालो से है, उस समय मंच साझा कर रही जेल से बेल पर आई मंजू वर्मा लगा रही थी ठहाके

अनिल कुमार

पटना: कभी कभी दुसरे पर चलाई गई तीर खुद को आकर लग जाती है। आज कल गिरिराज सिंह के शब्दों के बाण उनको ही घायल कर रहे है। इसका पहला उदारण एनडीए की पटना रैली में दिखा था जिसके लिये गिरिराज ने कहा था कि जो इस रैली में नहीं आयेगा वह पाकिस्तान चला जाए। इसके बाद खुद गिरिराज सिंह इस रैली में नही पहुच पाए थे। वैसे गिरिराज खुद पाकिस्तान न जाकर सोशल मिडिया पर खुद के न आने की सफाई देते हुवे माफ़ी मांग लिया था। मगर इस मामले में उनकी काफी सोशल मीडिया पर खिचाई हुई थी।

आज एक बार फिर उनका तीर उनको ही घायल कर गया जब एक मंच से उन्होंने अपने चुनावी भाषण में कहा कि मेरी लड़ाई जेल और बेल वालो से है। वैसे ये शब्द उन्होंने बिना नाम लिए कन्हैया कुमार के लिए कहा था। मगर उनका ध्यान शायद खुद के मंच पर बैठी मंजू वर्मा की तरफ नही गया जो मुज़फ्फरपुर काण्ड में आर्म्स एक्ट में खुद ज़मानत पर है। यही नही जिस समय गिरिराज ने ये शब्द कहे मंजू वर्मा जोर का टहाका लगा कर हस रही थी। इसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल शनिवार को बेगूसराय लोकसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह की जीत की रणनीति बनाने को लेकर एनडीए ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा, मटिहानी के विधायक नरेन्द्र सिंह के साथ ही हाल ही में आर्म्स एक्ट मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुईं बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा भी मौजूद थीं। जमानत पर जेल से रिहा हुईं बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंच साझा कर रही थी।

मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी कन्हैया कुमार का नाम लिये बगैर कहा कि मेरी लड़ाई सबूत मांगने वालों से है। जनता को तय करना है कि उन्हें सबूत मांगने वाला चाहिए या सपूत चाहिए। साथ ही कहा कि जो देश का खाएगा और दुश्मन का गायेगा मैं उसके खिलाफ आवाज बुलन्द करूंगा।  बेगूसराय लोकसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने शनिवार को अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी लड़ाई जेल और बेल (जमानत) वालों से हैं।

लेकिन जिस मंच से गिरिराज सिंह ये बातें कह रहे थे, उसी मंच पर उनके साथ बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा भी बैठी थीं, जो हाल ही में आर्म्स एक्ट के मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुई हैं। बता दें कि मंजू वर्मा को मुजफ्फरपुर कांड में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। अब इसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जहा वायरल हो रही है वही भाजपा के तरफ से इस सम्बन्ध में भी तक कोई बयान नही आया था। पूरी पार्टी शांत मुद्रा में बैठी है।

pnn24.in

Recent Posts

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

50 mins ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

54 mins ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

2 hours ago

बिहार: सुशासन बाबु के बिहार में फिर बनी शराब जानलेवा, अवैध शराब पीने से एक की मौत

अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…

2 hours ago

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

17 hours ago