हर्मेश भाटिया/गौरव जैन
रामपुर। रामपुर लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा लोकसभा टिकट होने के पश्चात आज दोपहर 2:00 बजे रामपुर पहुंची रामपुर पहुंचते ही समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जयप्रदा सबसे पहले फोटो चुंगी पहुंची। जहां पर अल्पसंख्यक राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, आकाश सक्सेना उर्फ हनी, एवं उनके समर्थकों ने जयप्रदा का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
आज़म खान पर किया हमला
अंत में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आजम खां की चाल है कि मैं रामपुर से भाग जाऊं। उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि मैं रामपुर से इलेक्शन लडू। उन्होंने कहा कि आजम खान ने मुझे बहुत डराया धमकाया है। लेकिन अब मैं वह पुरानी वाली जयप्रदा नहीं हूं। अब मैं ईट का जवाब पत्थर से दूंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं उनकी एहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझे दोबारा से रामपुर की जनता की सेवा करने के लिए भेजा है।
उन्होंने कहा कि आजम खान की एक चाल है, उनके लोग मेरे ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं जिससे उनके पर मुकदमे लग रहे हैं वह लोग इस तरीके से चलाकी करेंगे, इस तरह की बयानबाजी करेंगे, किसी और से फर्जी करवाएंगे, ताकि मुझे भी फसाना है और मुझे रामपुर से भगाना है। जयप्रदा ने कहा कि लेकिन मेरे संस्कार ऐसे नहीं हैं कि मैं इस तरीके की बातें करूं।
साधा गठबंधन पर निशाना
उन्होने कहा कि गठबंधन का प्रदेश की जनता पर कोई असर नही पड़ने वाला क्योकि प्रदेश की जनता जानती है कि गठबंधन मोदी को हराने के लिए नही बल्कि दोनो पार्टियां अपने आपको जिन्दा रखने के लिए किया है जो सफल होने वाला नही है। लेकिन इस बार भाजपा को प्रदेश की 74 से अधिक सीटे मिलेगी और एक बार फिर मोदी जी देश के पीएम बनेंगे। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना, युवाओं को रोजगार दिलाना, किसानों की परेशानियों का हल कराना, रामपुर जिले का चहुमुंखी विकास कराना ही उनका पहला मकसद रहेगा। उन्होने कहा कि सपा सरकार में जब वह रामपुर की सांसद थी तो पूर्व मंत्री की वजह से रामपुर की जनता की सेवा नही करने का आदेश था। लेकिन उन्होने पूर्व मंत्री के आदेशों को नही माना और वह जनता की सेवा निस्वार्थ करती रही और अब भी करती रहेगी।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…