आरिफ अंसारी
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होती अपनी फजीहत के बाद बढ़ते विश्विक दबाव के बीच आज पाकिस्तान ने जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भरी मुफ़्ती अब्दुल रऊफ को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस गिरफ़्तारी के साथ ही प्रतिबंधित संगठनो के 44 अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया है। ये वही मुफ़्ती अब्दुल रऊफ है जिसने मसूद अजहर को छुडाने के लिये विमान का अपहरण किया था और भारत सरकार को इसे छोड़ना पड़ा था। कहा जा रहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद बढ रहे वैश्विक दबाव के कारण पाकिस्तान को ऐसा कदम उठाना पड़ा है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिलती है कि पाकिस्तान सरकार मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रही है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ऐसा करते समय भारत के दबाव में नहीं दिखना चाहती है। यही वजह है कि पाकिस्तान अभी मसूद अजहर को जेल में डालने जैसी कार्रवाई के पक्ष में नहीं दिख रहा है। साथ ही खबर है कि पाकिस्तान सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि यूएनएससी द्वारा मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकियों के लिस्ट में शामिल करने का वह विरोध न करे। अगर पाकिस्तान सरकार ऐसा करती है तो फिर चीन की तरफ से भी मसूद के विरोध में वीटो पावर के इस्तेमाल करने का आधार खत्म हो जाएगा। बता दें कि मसूद अजहर को लेकर यूएस, यूके और फ्रांस ने नया प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव को लेकर चीन के पास 13 मार्च तक वीटो का इस्तेमाल करने का मौका है।
अनुपम राज वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने…
अबरार अहमद प्रयागराज: आज मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया मोहिउद्दीनपुर में गरीब बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के 5…
ए0 जावेद वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय…
आफताब फारुकी डेस्क: जम्मू कश्मीर विधानसभा में इसके अनुच्छेद 370 और 35ए बहाल करने के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने अनुच्छेद 370 की बहाली वाले…