Categories: NationalPolitics

अनिल अम्बानी कागज़ का जहाज नही बना सकते, मोदी ने उनको राफेल बनाने की ज़िम्मेदारी दे दिया है – राहुल गांधी

जावेद अंसारी

गांधीनगर। गुजरात को भाजपा का गढ़ माना जाता है। आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में एक सभा के दौरान लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस अनिल अम्बानी को राफेल बनाने की ज़िम्मेदारी दिया है वह अनिल अम्बानी कागज़ का जहाज़ नही बना सकता है तो राफेल क्या बनायेगे।

गुजरात के गांधीनगर में एक रैली के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने 2014 चुनाव के समय देश से जितने भी वादे किए थे वह आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने इस दौरान राफेल हवाई जहाज सौदे का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा की पीएम मोदी अनिल अंबानी से राफेल जहाज बनवाना चाहते हैं, लेकिन आपको बता दूं कि अगर आज अनिल अंबानी को कागज का जहाज भी बनाने बोल दिया जाए तो वह नहीं बना पाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी अनिल अंबानी को अपने साथ फ्रांस लेकर गए थे। वहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा था कि एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को ठेका दिया जाए।

रैली के दौरान राहुल गांधी ने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा में जिस मसूद अजहर ने हमारे 40 सीआरपीएफ के जवानों को शहीद किया था उसे छोड़ने वाली बीजेपी सरकार ही है। उसे खुद उस समय की बीजेपी की सरकार ने कंधार जाकर छोड़ा था। मसूद अजहर को भारत की जेल से निकालकर एक स्पेशल विमान से कंधार पहुंचाया गया था। उस विमान में आज के एनएसए अजीत डोभाल भी थे। उन्होंने कहाकि देश से सभी को प्यार है लेकिन हमें उन मुद्दों पर भी बात करनी होगी जिसकी वजह से देश में आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की नीतियों से देश में छोटे उद्योगपति बेरोजागर हो गए। मोदी जी शुरू से कहते रहे हैं कि वह कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन आज पांच साल बीतने के बाद भी आपके खातों में 15 लाख रुपये नहीं पहुंचे। नोटबंदी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने यह फैसला भी आरबीआई से पूछकर नहीं लिया था। नोटबंदी को लेकर मैं पूछना चाहता हूं कि बैंक के सामने खड़ी भीड़ में क्या आपने हिन्दुस्तान के काले धन वालों को खड़ा देखा था। आपने ऐसा नहीं देखा होगा। क्योंकि उस लाइन में सिर्फ आम आदमी और युवा थे। पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम इन दिनों जहां भी जाते हैं कुछ न कुछ झूठ बोल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि जीएसटी के नाम पर पांच अलग-अलग टैक्स लगा दिए गए। इससे छोटे कारोबारियों को दिक्कत हुई। राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हमारी सरकार बनते ही हम आपको एक टैक्स वाली जीएसटी देंगे। उन्होंने पीएम पर सच्चे मुद्दे पर बात करने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम यह नहीं बताना चाहते कि बीते पांच सालों में उन्होंने रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। वह किसानों को यह याद नहीं दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने किसानों की मदद नहीं की, कर्जा माफ नहीं किया। 2014 में पीएम ने कहा था कि प्रधानमंत्री मत बनाओं चौकीदार बनाओ। लेकिन उनके होते हुए ही देश का पैसा लेकर लोग भाग गए।

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रैली के दौरान उमड़ी भीड़ को देख गदगद नज़र आये। भीड़ तो काफी थी। मगर साथ ही ये भी हम बताते चले कि किसी रैली में भीड़ का तात्पर्य उस भीड़ के मतों में बदलाव से नही होता है। राजनितिक हलको में देखा जाए तो अक्सर रैलियों में भीड़ बहुत होती है। मगर ये भीड़ बाद में मतदान के समय उसी दल के साथ रहती है कोई ज़रूरी नही होता है। आप उदहारण के तौर पर देख सकते है कि पिछली लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में अरविन्द केजरीवाल की सभा में भी काफी भीड़ थी। रोड शो की बात करे तो एक ही दिन के तीनो रोड शो में काफी भीड़ थी। मगर ये भीड़ मतों में नही बदली ये एक अलग बात है। मगर गुजरात भाजपा में इस भीड़ को देख कर कही न कही से परेशानी के बल भी दिखाई दे रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

11 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

12 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

16 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

16 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

17 hours ago